- कोलकाता इंटरैक्टिव सेशन में मिले 14,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव
- प्रधानमंत्री श्री मोदी के मेक इन इंडिया और विकसित भारत के संकल्प को करेंगे साकार
- अपार संभावनाओं और स्थिरता का आदर्श निवेश स्थल हैं मध्यप्रदेश
- प्रदेश में हैं विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और सहज कनेक्टिविटी
- ऑर्गेनिक कॉटन और गारमेंट उद्योग का हब है मध्यप्रदेश
- मुख्यमंत्री ने कोलकाता में निवेश केलिए उद्योगपतियों की वन-टू-वन चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की शुद्ध और ऑर्गेनिक कॉटन की मांग विश्व के अनेक देशों में बढ़ रही है और यह प्रदेश को टेक्सटाइल उद्योग का वैश्विक हब बनाने की दिशा में आगे बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में स्वीकृत 7 पीएम मित्रा पार्कों में से पहले पार्क का भूमि-पूजन 17 सितम्बर को धार जिले में प्रधानमंत्री के करकमलों से होगा।
मुख्यमंत्री ने कोलकाता के के.जे.डब्ल्यू. मैरियट होटल में आयोजित “निवेश संभावनाओं पर इंटरैक्टिव सेशन” को संबोधित करते हुए उद्योगपतियों से आव्हान किया कि वे मध्यप्रदेश आएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग और अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगी। धार का पीएम मित्रा पार्क भारत की औद्योगिक यात्रा में नए आयाम और वैश्विक प्रतिस्पर्धा का आधार बनेगा।
मध्यप्रदेश: निवेश का सबसे भरोसेमंद गंतव्य:
सेशन में मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश अपनी रणनीतिक स्थिति, उत्तम कनेक्टिविटी, विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना, औद्योगिक शांति और सरल प्रक्रियाओं के कारण निवेश के लिए सबसे भरोसेमंद राज्य है। उन्होंने बताया कि यह पार्क प्रदेश के टेक्सटाइल और गारमेंट सेक्टर को वैश्विक मानकों तक पहुंचाने के साथ ही हजारों रोजगार सृजित करेगा।
मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश में निवेश स्थिर, पारदर्शी और सुरक्षित वातावरण में होता है। उन्होंने कहा कि राज्य की नीतियां किसानों, उद्यमियों और युवाओं—तीनों को समान रूप से लाभ पहुंचाने वाली हैं।
14,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव और 16,900 रोजगार:
इस इंटरैक्टिव सेशन से मध्यप्रदेश को 14,600 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनसे लगभग 16,900 नए रोजगार सृजित होंगे। प्रमुख निवेश प्रस्तावों में विक्रम सोलार द्वारा 10,150 करोड़ रुपये का नवकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्ट और रूइया ग्रुप का 4,200 करोड़ रुपये का बहु-क्षेत्रीय निवेश शामिल है।
उद्योग जगत के दिग्गजों ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देश के सबसे शिक्षित, दूरदर्शी और संवेदनशील नेतृत्वकर्ताओं में से एक हैं, जिनकी नीतियां मध्यप्रदेश को उद्योग और निवेश का विश्वसनीय गंतव्य बना रही हैं।
पीएम मित्रा पार्क: आत्मनिर्भर भारत की ओर एक बड़ा कदम:
धार जिले में विकसित हो रहा पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) पार्क 2,158 एकड़ क्षेत्र में फैला है और लगभग 2,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित होगा। यह पार्क 3 लाख रोजगार सृजित करेगा, जिनमें एक लाख प्रत्यक्ष और दो लाख अप्रत्यक्ष होंगे।
यह ग्रीनफील्ड परियोजना अत्याधुनिक ड्रेनेज, जल आपूर्ति, CETP, सौर ऊर्जा संयंत्र, स्ट्रीट लाइटिंग और प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स जैसी सुविधाओं से सुसज्जित होगी। यह न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे भारत को वैश्विक वस्त्र महाशक्ति बनाने की दिशा में मजबूत आधार प्रदान करेगी।

