नलवा में मुख्यमंत्री सैनी की बड़ी घोषणाएं: स्वास्थ्य केंद्र, सड़कें, और सिंचाई परियोजनाओं का हुआ ऐलान

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नलवा क्षेत्र में विकास की रफ्तार कांग्रेस के कार्यकाल से तीन गुना तेजी से आगे बढ़ी है। जहाँ वर्ष 2014 से अब तक वर्तमान सरकार ने नलवा विधानसभा क्षेत्र में 1,168 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं पूरी की हैं, वहीँ कांग्रेस सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में केवल 377 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च हुए । मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में नलवा हलके के लिए कुल 120 घोषणाएं की गईं, जिनमें से 97 पूरी हो चुकी हैं और 7 पर काम गति से जारी है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज हिसार में नलवा में आयोजित धन्यवाद रैली में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए निरंतर विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव से पहले जनता को दिए गए 217 संकल्पों में से 48 संकल्प मात्र एक वर्ष में पूरे हो चुके हैं और इस वर्ष के अंत तक 90 और वादों को पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार हिसार ज़िले के लिए भी पांच संकल्प लिए गए हैं, जिनमें औद्योगिक क्लस्टर की स्थापना, हिसार हवाई अड्डे का अंतरराष्ट्रीय कार्गो हब के रूप में विस्तार, सेरेमिक पार्क का निर्माण, अमरुद प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग प्लांट की स्थापना और 800 मेगावाट का नया थर्मल पावर प्लांट शामिल हैं जिन्हें पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार गति से कार्य कर रही है।

किसानों को राहत में वर्तमान सरकार अग्रणी, कांग्रेस से 13 गुना अधिक दिया मुआवजा:

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के 10 वर्ष में केवल किसानों को फसल खराबे का केवल मात्र 1155 करोड रुपए जारी किये गए, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में फसल खराबे के 15,465 करोड़ रुपये किसानों के खातों में पहुंचाए।

किसान हित सरकार की प्राथमिकता, किसानों की समृद्धि ही हमारा लक्ष्य:

हरियाणा सरकार द्वारा गन्ने का समर्थन मूल्य 415 रुपये प्रति क्विंटल तय करने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि किसान हित वर्तमान सरकार की नीतियों के केंद्र में है। प्रदेश में अब सभी फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 12 लाख किसानों के खातों में फसल खरीद के रूप में 1,48,000 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिटिश राज के समय से चली आ रही आबियाना प्रणाली को समाप्त कर किसानों को राहत दी गई है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हरियाणा देश का ऐसा राज्य है जहां सामाजिक सुरक्षा पेंशन सबसे अधिक दी जा रही है, जिसे हाल ही में 3,000 रुपये से बढ़ाकर 3,200 रुपये मासिक किया गया है। इसके अतिरिक्त, “दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना” की शुरुआत की गई है, जिसके तहत गरीब महिलाओं को आगामी 1 नवंबर से 2,100 रुपये मासिक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम:

वर्तमान सरकार के विकास और कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इसी दिशा में प्रधानमंत्री ने ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ का आह्वान किया है और जीएसटी सुधारों के माध्यम से अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है।

इस अवसर पर उन्होंने 1,700 करोड़ रुपये की लागत से हिसार को दुनिया से जोड़ने वाले महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे की शुरुआत का भी उल्लेख किया, जहां से विभिन्न शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने हिसार जिला और नलवा विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

मुख्यमंत्री ने किया 22 करोड़ रुपये की तीन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास:

इस अवसर पर उन्होंने लगभग 22 करोड़ रुपये की तीन नई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें 4.47 करोड़ रुपये की लागत का स्वागत द्वार का उद्घाटन और 17.21 करोड़ रुपये की लागत की मुंशी प्रेम चंद लाइब्रेरी और मुकलान से स्याहड़वा तक सड़क सुदृढ़ीकरण परियोजना का शिलान्यास शामिल हैं।

मुख्यमंत्री दूरदर्शी सोच के साथ अपने सभी चुनावी वादों को कर रहे पूरा – कुलदीप बिश्नोई

पूर्व सांसद श्री कुलदीप बिश्नोई ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली अत्यंत प्रभावशाली है और वे लोगों से सीधे संवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दूरदर्शी सोच के साथ अपने सभी चुनावी वादों को पूरा कर रहे हैं। श्री बिश्नोई ने यह भी कहा कि नायब सिंह सैनी ने विपक्ष को बेरोजगार बना दिया है और उनके पास कोई मुद्दा बचा नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार को याद दिलाते हुए कहा कि जनता उसे नहीं भूल सकती। वहीं, भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार को समाप्त करने की दिशा में निरंतर काम कर रही है। पूर्व सांसद ने लोगों से आह्वान किया कि वे उन्नत भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ दें और उन्नत हरियाणा के निर्माण में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हाथ मजबूत करें।

नलवा से पारिवारिक रिश्ता, राजनीति में हमेशा दिया साथ – रणबीर सिंह गंगवा

इससे पहले प्रदेश के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि उनका नलवा क्षेत्र से पारिवारिक संबंध रहा है और राजनीति में हमेशा इस क्षेत्र ने उनका साथ दिया है। उन्होंने विधायक रणधीर पनिहार के मांग पत्र का समर्थन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा नलवा हलके की जनता को कई विशेष घोषणाओं की सौगात दी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी में दिखता है चौधरी भजनलाल का स्वरूप – रणधीर पनिहार

धन्यवाद रैली के संयोजक एवं नलवा विधानसभा के विधायक रणधीर पनिहार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनी है। विधायक ने यह भी बताया कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के साथ भी काम किया है और अब वे चौधरी भजनलाल की कार्यशैली और जनसेवा का स्वरूप मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी में देखते हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री नलवा विधानसभा क्षेत्र की जनता द्वारा सौंपे गए मांग पत्र को पूरा करेंगे। इस अवसर पर, उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से भी मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री अनूप धानक, हिसार के मेयर श्री प्रवीण पोपली, पूर्व विधायक दुड़ाराम, जोगी राम सिहाग सहित अन्य गण्मान्य भी मौजूद रहे।

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने नलवा विधानसभा क्षेत्र के लिए कई महत्वाकांक्षी विकास परियोजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि आज़ाद नगर में अर्बन हेल्थ सेंटर का निर्माण जल्द शुरू होगा। पनिहार चक में भूमि उपलब्ध होने पर सब हेल्थ सेंटर खोला जाएगा और आज़ाद नगर के एक प्राइमरी स्कूल को हाई स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा।

श्री नायब सिंह सैनी ने यह और अन्य घोषणाएं हिसार के नलवा में आयोजित धन्यवाद रैली को सम्बोधित करते हुए की। इस अवसर पर लोक निर्माण और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा, रैली के संयोजक एवं नलवा के विधायक रणधीर पनिहार भी उपस्थित रहे।

मंगाली सब तहसील, बालसमंद तहसील और आदमपुर उपमंडल में होंगे अपग्रेड:

नायब सिंह सैनी ने मंगाली को सब तहसील, बालसमंद को तहसील और आदमपुर को उपमंडल दर्जा देने के प्रस्ताव पर कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया है। संबंधित आवेदन कमेटी को प्रस्तुत किए जाने पर इस मांग को पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही, सिवानी उपमंडल को भिवानी जिले से हिसार जिले में शामिल करने के लिए आवश्यक फिजिबलिटी चेक करवाने के बाद नॉर्म्स पुरे होने पर इसे हिसार जिले में शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पनिहार चक में पीने के पानी की समस्या के समाधान हेतु रावलवास सब माइनर पर वॉटर पंपिंग स्टेशन के निर्माण के लिए 4.72 करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे। आज़ाद नगर कैमरी रोड (वार्ड 18 व 19), पटेल नगर (वार्ड 16) में सीवरेज और बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए 33 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। ओपी जिंदल माइनर का विस्तार 1.43 करोड़ रुपये से किया जाएगा, जबकि रातेरा तलवंडी खरीफ चैनल पाइपलाइन परियोजना 32.19 करोड़ रुपये की लागत से चालू की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि बालसमंद बराह क्लस्टर में 33.24 लाख रुपये और पनिहार-चौधरीवास क्लस्टर में 106 करोड़ रुपये से सौर ऊर्जा आधारित माइक्रो इरिगेशन परियोजनाएँ शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान को देखते हुए 322 करोड़ रुपये की लागत से भिवानी ड्रेन की क्षमता बढ़ाने और रतेरा तलवंडी खरीफ चैनल के लिए पानी उपलब्ध कराने की परियोजना भी बनाई जाएगी। उन्होंने नलवा क्षेत्र के खालों की मरम्मत, हिसार घग्घर ड्रेन की क्षमता वृद्धि, पटरी पक्का करने और कैमरी, गंगवा, पातन, आर्य नगर, मात्रश्याम और शाहपुर के आबादी क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार ड्रेन को पक्का करने की भी घोषणा की ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नलवा क्षेत्र की 215 किलोमीटर लंबी 61 सड़कें डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड में होने के कारण आवश्यकतानुसार ठीक करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि 46 किलोमीटर की 10 सड़कों पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने 186 किलोमीटर की 56 सड़कें 93 करोड़ रुपये की लागत से विशेष मरम्मत करवाने की भी घोषणा की । साथ ही, मार्केटिंग बोर्ड की 85.49 किलोमीटर की 21 सड़कों, जो डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड में हैं, को भी आवश्यकतानुसार ठीक कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 20.79 किलोमीटर की 5 सड़कें 2.46 करोड़ रुपये से 31 अक्टूबर तक विशेष मरम्मत की जाएगी।

मार्केटिंग बोर्ड की सड़कें और ग्रामीण विकास के लिए क्षेत्र को 5-5 करोड़ रुपये जारी:

श्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल जी के नाम पर नलवा विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये और खेतों की 25 किलोमीटर रास्तों को पक्का करने की घोषणा की गई। इसके अलावा, नलवा विधानसभा क्षेत्र में मार्केटिंग बोर्ड की सड़कें और ग्रामीण विकास के लिए क्षेत्र को 5-5 करोड़ रुपये जारी करने की भी घोषणा की।

मंगाली होगा महाग्राम में शामिल:

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि मंगाली की पांच पंचायत द्वारा सहमति देने पर मंगाली को महाग्राम के अंदर शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संबंधित ग्राम पंचायत हमें कलेक्टर रेट के ऊपर भूमि उपलब्ध करने पर मंगाली से रावत खेड़ा रोड को पायल गांव से जोड़ने हेतु सड़क का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने फिजिबलिटी चेक करवा कर बालसमंद रोड को हिंदूवा मोड से राजस्थान मोड तक फोर लेन करने और कैमरी माइनर के साथ-साथ तोशाम रोड से कैमरी गंगवा लिंक रोड वाया कैमरी रोड अंडरग्राउंड माइनर तथा सड़क निर्माण करवाने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, हिसार के मेयर श्री प्रवीण पोपली, पूर्व विधायक दुड़ाराम, जोगी राम सिहाग सहित अन्य गण्मान्य भी मौजूद रहे।

Back To Top