जापान में हरियाणा सरकार ने जापानी कंपनियों संग ग्रीन हाइड्रोजन पर किया एमओयू

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को ओसाका में जापान की अग्रणी कंपनियों मिनेबेआ मित्सुमी, मित्सुई किंजोकू कंपोनेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और निटो सेइको के शीर्ष नेतृत्व के साथ महत्वपूर्ण बैठकें कीं। इस दौरान हरियाणा सरकार और मित्सुई किन्ज़ोकू कंपोनेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में शोध और विकास को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

यह सहयोग हरियाणा में ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। एमओयू के तहत ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन, स्टोरेज और अनुप्रयोगों के क्षेत्र में अनुसंधान, प्रौद्योगिकी विकास और निवेश के प्रयास किए जाएंगे। यह साझेदारी राज्य में ग्रीन ऊर्जा पहल को मजबूत करेगी, साथ ही नए रोजगार सृजन और तकनीकी नवाचार के लिए भी मार्ग प्रशस्त करेगी।

बैठक के दौरान जापानी कंपनियों ने हरियाणा में प्रिसिशन मैन्युफैक्चरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में नए प्रोजेक्ट्स में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की। यह निवेश राज्य के औद्योगिक और विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को और सशक्त बनाएगा।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार निवेश के अनुकूल वातावरण, बेहतर बुनियादी ढांचे और पारदर्शी नीतियों के माध्यम से विदेशी निवेश को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिक निवेश आने से न केवल राज्य में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी। इन प्रयासों से जापान और हरियाणा के बीच आर्थिक साझेदारी, तकनीकी सहयोग और औद्योगिक प्रगति को और गति मिलेगी।

प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. यश गर्ग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

ओसाका में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जापान के मेयरों के साथ की अहम बैठक:

जापान के शहरों के आधुनिक मॉडल को सांझा करते हुए हरियाणा में भी शहरों के विस्तारीकरण और सुधारीकरण पर बनाई जाएगी नीतियां- नायब सिंह सैनी

हरियाणा जापान के साथ शहरी नियोजन और औद्योगिक सहयोग को मजबूत करने की दिशा में करेगा प्रयास – मुख्यमंत्री

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान के दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को ओसाका में जापान के मेयरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें हरियाणा और जापान के बीच परस्पर सहयोग को और मजबूत बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने दोनों प्रांतों के बीच सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक साझेदारी की संभावनाओं पर विचार साझा किए तथा मेयरों की भूमिका को इस सहयोग के महत्वपूर्ण सेतु के रूप में रेखांकित किया।

प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. यश गर्ग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

बैठक के दौरान श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि स्थानीय प्रशासनिक इकाइयों की भूमिका आज वैश्विक साझेदारियों के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने कहा कि बढ़ते शहरीकरण के दौर में और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर शहरों में विकास एवं सुविधाएं विकसित करने की आवश्यकता है। ऐसे में जापान के शहरों के आधुनिक मॉडल को सांझा करते हुए हरियाणा में भी शहरों के विस्तारीकरण और सुधारीकरण पर नीतियां बनाई जाएंगी।

बैठक के दौरान जापान के मेयरों ने प्रस्तुतिकरण देते हुए जापान-भारत संबंधों और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में सहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जापान की कंपनियां हरियाणा को एक भरोसेमंद और तेजी से विकसित होते औद्योगिक गंतव्य के रूप में देखती हैं।

वहीं, हरियाणा की ओर से प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की तीव्र आर्थिक वृद्धि और हरियाणा में मौजूद वैश्विक औद्योगिक अवसरों पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। इसमें राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश-अनुकूल नीतियों और औद्योगिक क्लस्टरों की संभावनाओं को रेखांकित किया गया।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार “विकसित भारत – विकसित हरियाणा” के दृष्टिकोण के तहत जापान के साथ दीर्घकालिक और परिणामोन्मुख सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

शहरी नियोजन पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा जापान से शहरी प्रबंधन, सार्वजनिक परिवहन, जल संरक्षण और स्मार्ट सिटी मॉडल के क्षेत्रों में सीखने और तकनीकी सहयोग के लिए उत्सुक है। उन्होंने कहा कि जापान की नगर नियोजन प्रणाली विश्वभर में अनुकरणीय मानी जाती है, और हरियाणा सरकार मेट्रोपोलिटन शहरों और बड़े शहरों को आधुनिक शहरी ढांचे से सुसज्जित करने की दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि भविष्य में हरियाणा में जापान की स्मार्ट मोबिलिटी, ग्रीन बिल्डिंग और सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी अवधारणाओं को अपनाया जाएगा। इस सहयोग से न केवल शहरों का बेहतर विकास होगा बल्कि नागरिकों की जीवन गुणवत्ता में भी सुधार आएगा।

इस मौके पर बूज़ेन शहर, इज़ुमिसानो शहर, हिगाशी-ओसाका शहर, काशीहारा शहर, साकाई शहर, मात्सुबारा शहर, टोंडाबायाशी शहर, मिसाकी नगर, इज़ुमी शहर, ताइशी नगर और ताकाइशी शहर के मेयर व डिप्टी मेयर उपस्थित रहे।

हरियाणा-जापान की रणनीतिक साझेदारी से हरियाणा को मिलेगा विकास का नया आयाम – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

मुख्यमंत्री ने जापान के ओसाका में आयोजित इन्वेस्टर्स रोड शो में निवेशकों और उद्यमियों को किया संबोधित

मुख्यमंत्री ने निवेशकों को हरियाणा में निवेश करने के लिए किया आमंत्रित

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को जापान के ओसाका में आयोजित इन्वेस्टर्स रोड शो के दौरान जापान के निवेशकों और उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा जापान के साथ डिजिटल तकनीकों और उद्योग 4.0 में सहयोग को और मजबूत करना चाहता है। यह साझेदारी जापान के वैश्विक नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को हरियाणा के युवा, कुशल और गतिशील प्रतिभा के साथ जोड़ने में सहायक होगी। हरियाणा सरकार की निवेशक हितैषी नीतियां उत्पादन, अनुसंधान, डिज़ाइन और नवाचार केंद्र स्थापित करने की वैश्विक उद्यमियों की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम है।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री ने जापानी अभिवादन “कोन्निचिवा, मीना-सामा!” से करते हुए कहा कि जापान की ‘गनबट्टे’ की भावना — यानी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की प्रतिबद्धता — ने पूरे विश्व को प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि हमारा संबंध केवल कारोबार पर आधारित नहीं है; यह सांस्कृतिक मूल्यों का बंधन है। आज भारत और जापान की एक विशेष रणनीतिक साझेदारी है। यह साझेदारी इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में समृद्धि की आधारशिला है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की हाल ही की जापान यात्रा के दौरान, जापान और भारत दोनों राष्ट्रों ने अगले दशक के लिए संयुक्त दृष्टिकोण को अपनाया है। इसके तहत आर्थिक सुरक्षा से लेकर स्थिरता और प्रौद्योगिकी तक, हर महत्वपूर्ण क्षेत्र में सहयोग को और बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है। इसका सबसे महत्वपूर्ण परिणाम जापान द्वारा भारत में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र में 10 ट्रिलियन जापानी येन का निवेश करने का ऐतिहासिक संकल्प है। यह निवेश दोनों देशों के विश्वास और हितों का परिचायक है।

उन्होंने कहा कि हम सामान्य कारोबार से आगे बढ़कर आर्थिक सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम सेमीकंडक्टर्स, महत्वपूर्ण खनिज, स्वच्छ ऊर्जा और हाई-स्पीड रेल नेटवर्क जैसी परिवर्तनकारी परियोजनाओं में सहयोग को प्राथमिकता दे रहे हैं। इस दौरे को सफल बनाने के लिए जमीनी स्तर पर तेजी से कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पहले से ही जापानी उद्यमियों के लिए पसंदीदा स्थल है। गुरुग्राम और मानेसर के औद्योगिक केंद्र हमारी चिरस्थायी सांझेदारी के जीवंत प्रमाण हैं। आज लगभग 400 जापानी कंपनियां हरियाणा से काम कर रही हैं। ये उस विरासत को आगे बढ़ा रही हैं, जिसकी नींव 1980 के दशक में सुजुकी के हरियाणा में आने के साथ पड़ी थी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा को अपनी भौगोलिक स्थित का बड़ा लाभ है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का प्रवेश द्वार है। हरियाणा का दो-तिहाई क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पड़ता है। हमारा बुनियादी ढांचा विश्व स्तरीय है। हरियाणा सिर्फ एक बाज़ार नहीं है; यह विनिर्माण की महाशक्ति है। हमें अपने ऑटोमोबाइल सेक्टर पर गर्व है, जो भारत में सबसे अधिक यात्री कारों का निर्माण करता है।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा का वैश्विक सॉफ्टवेयर पारिस्थितिकी तंत्र में महत्वपूर्ण योगदान है। इसके अलावा, हम टिकाऊ विनिर्माण में अग्रणी हैं। पानीपत को दुनिया के सबसे बड़े हैंडलूम केंद्र के रूप में जाना जाता है। हमारी सरकार ने जापान की तकनीकी ताकत व हमारे संयुक्त दृष्टिकोण के लक्ष्यों के साथ पूरी तरह से मेल खाती नीतियां बनाई हैं। उन्होंने निवेशकों को हरियाणा में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।

प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. यश गर्ग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

Back To Top