Last Updated:
XAT 2025 परीक्षा के लिए आंसर की जारी हो गई है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे सीधे इस लिंक xatonline.in के जरिए आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

XAT 2025 आंसर की जारी हो गई है.
XAT 2025 Answer Key Released: ज़ेवियर एप्टीटुड टेस्ट (XAT) 2025 के लिए आंसर की जारी हो गई है. इस परीक्षा के लिए जो भी उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं, वे XAT प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा जनवरी महीने में आयोजित की गई थी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cdn3.digialm.com/EForms के जरिए भी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी आंसर की देख सकते हैं. XAT 2025 परीक्षा 5 जनवरी, 2025 को पूरे देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चली. इस वर्ष 34 नए परीक्षा शहरों को जोड़ा गया.
परीक्षा में शामिल थे दो भाग
भाग 1: इसमें वर्बल एबिलिटी & लॉजिकल रीजनिंग (VA & LR), डिसिशन मेकिंग (DM), और क्वांटिटेटिव एप्टीटुड & डाटा इंटरप्रिटेशन (QA & DI) शामिल थे.
भाग 2: इसमें केवल सामान्य ज्ञान (GK) था.
इन विषयों से पूछे गए प्रश्न
वर्बल एबिलिटी और लॉजिकल रीजनिंग (VA & LR) में कुल 26 प्रश्न थे.
डिसिशन मेकिंग (DM) में लगभग 21 प्रश्न पूछे गए थे.
क्वांटिटेटिव एप्टीटुड & डाटा इंटरप्रिटेशन (QA & DI) में लगभग 28 प्रश्न थे.
सामान्य ज्ञान (GK) में लगभग 20 प्रश्न पूछे गए.
XAT Answer Key 2025 ऐसे करें डाउनलोड
XAT की आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं.
होम पेज पर XAT Answer Key 2025 का लिंक देखें और उस पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना लॉगिन विवरण भरने का विकल्प मिलेगा.
लॉगिन जानकारी भरने के बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
आपका आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगा.
आंसर की चेक करें और उसे डाउनलोड करें.
भविष्य की आवश्यकता के लिए आंसर की हार्ड कॉपी में रखें.
XAT Result 2025 कब होगा जारी
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार XAT 2025 रिजल्ट परीक्षा आयोजन के तीन सप्ताह बाद घोषित किया जाएगा. XAT स्कोर का उपयोग 250 से अधिक संस्थानों द्वारा प्रवेश प्रक्रिया में किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार XAT की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
MBA में यहां मिला गया दाखिला, तो पैसों की चिंता खत्म! ऐसे मिलता है एडमिशन
JEE मेन 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप jeemain.nta.nic.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड
और पढ़ें