Viral video: कहते हैं जिंदगी और मौत भगवान के हाथों में है और कहावत भी हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, बाल न बांका करि सके जो जग बैरी होय. अजमेर जिले के नसीराबाद में पीसांगन उपखंड क्षेत्र के दांतड़ा में यह कहावत चरितार्थ होती हुई देखी गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. शुक्रवार 24 नवंबर को सुबह 11 बजकर 23 मिनट 20 सैकंड पर एक हादसा घटित हुआ. हादसा इलाके में पंचर बनाने वाली दुकान का है. जहां एक व्यक्ति जेसीबी मशीन के अगले टायर में पंचर बना रहा था. पंचर बनाने के बाद टायर में हवा भरते वक्त अचानक से टायर की लोहे की रिंग के सभी नट बोल्ट एक साथ टूटने लगे जिसके बाद टायर हवा में उड़ गया.
ये भी पढ़ें- 26/11 के 14 साल, यदि गोविलकर एक सेकंड की भी देरी करते तो वो मढ़ देते ‘हिंदू आतंकवाद’ की झूठी कहानी
10 फीट तक उछला युवक
वहीं, इस दौरान पास में ही खड़ा युवक भी टायर संग हवा में उड़ गया. यह सारा नजारा वहां पास ही ई कियोस्क चलाने वाले ल्यालीखेड़ा के रहने वाले सुरेंद्र सिंह रावत के ई कियोस्क सेंटर पर लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसमें युवक करीब 10 फिट की ऊंचाई तक टायर संग हवा में उछलता हुआ नजर आ रहा है. हादसे में युवक के टखने के ऊपर हल्की चोट लगी.
बता दें कि घटना को लेकर दांतड़ा के पूर्व सरपंच राजा राम पंचारिया के मुताबिक दांतड़ा के रहने वाले पूर्व सरपंच पप्पू राम सोलंकी की टायर पंचर की दुकान पर दांतड़ा निवासी दिलीप नुवाद अपनी जेसीबी मशीन को टायर में हुए पंचर को बनवाने के लिए दुकान पर लाया था. इस दौरान दुर्भाग्यवंश टायर का पंचर बनाने के उपरांत टायर में हवा भरते वक्त अचानक से टायर की लोहे की रिंग के सभी नट बोल्ट अचानक से एक साथ टूटने के बाद यह हादसा घटित हो गया. इस दौरान पास ही खड़ा समीपवर्ती गांव सरसड़ी के रहने वाले शेरू ने आश्चर्यजनक रूप से बाल-बाल बच गया.
Reporter: Ashok bhati