कोटा. कोचिंग सिटी कोटा (Kota) निर्माणाधीन ऑक्सीजोन पार्क (Oxyzone park) अब बनकर तैयार हो गया है. इस पार्क में विश्वस्तरीय सुविधाओं (World Class Facilities) का समावेश कर अलग-अलग ग्रुप में सघन वृक्षारोपण किया गया है. ऑक्सीजन पार्क पर करी 100 करोड़ खर्च हुए हैं. यह पार्क 4 किलोमीटर तक तापमान में कमी रखेगा और 8 किलोमीटर तक इसकी ऑक्सीजन का असर रहेगा. यूआईटी का दावा है कि यह पार्क लंदन के सेंट जेम्स पार्क से भी बड़ा है. इस पार्क के बीचों-बीच 1200 मीटर लंबी एक नहर निकाली गई है, जिसमें बोटिंग भी होगी. इस पार्क की खासियतें पाइंट्स में देखिए.
यूआईटी के अधिकारियों ने बताया कि इस पार्क में 5 किलोमीटर लंबा वाकिंग ट्रैक बनाया गया है. यह वाकिंग ट्रैक जयपुर के सेंट्रल पार्क से भी लंबा है. पार्क के अंदर कई तरह के फ्लॉवर लगाए गए हैं. साइकिल ट्रैक भी बनवाया गया. 2 साल से चल रहे लगातार कार्य में 400 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे. ऑक्सीजन पार्क का निर्माण आयल फैक्ट्री की आवासीय कॉलोनी में हुआ. फैक्ट्री के बंद होने के बाद सरकार ने जमीन अधिग्रहित की और यहां पर विकसित पार्क कराया.
यूआईटी के अधिकारियों ने बताया कि पार्क का कार्य करीब-करीब कंप्लीट हो चुका है. इसे खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है. हालांकि अभी तारीख तय नहीं की गई है, अनुमान है कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में इसे खोल दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें एंट्री भी रखी गई है. यहां एंट्री के लिए 100 रुपए का टिकट लेना होगा. वहीं नियमित आने वाले लोगों के पास बनाए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 15:40 IST