)
Alwar News: गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस के द्वारा दो युवक सहित पांच महिलाओं के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने बताया कि मधु मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि समय रात्रि करीब 7.30 बजे की बात है. हमारी भैंस जो कि बाटर बॉक्स के सामने एक खेत में बांधती है, जिनका गोबर उठाने के लिये मैं वहां पर गई थी. मैं वहां पर काम कर रही थी. तो बादल की छत पर खड़े होकर लाखन पुत्र मंगलसिंह गोविन्दगढ़ ने मुझे गन्दी-2 गाली देने लगा और जाति सूचक अपशब्द बोलने लगा कि तुम मीना जाति के हो. तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है. तुम ज्यादा हवा में उड़ रहे हो. तुम्हारा इलाज करना पड़ेगा. तुम दोनों बहनों को मैं उठवा दूंगा.
इसके बाद लाखन व बादल पुत्र हुकमचन्द मीणा नि. गोविन्दगढ नीचे आये और खेत में आकर दोनों ने मेरे साथ मारपीट की. मैं अपने आप को बचाकर भागने लगी तो सड़क पर बादल व लाखन, बादल की मां भनकी देवी, बादल की बहू काली मीणा, बादल की भाभी गल्ली मीणा, वर्षा मीणा और हुकमचन्द ने जान से मारने की नियत से एक राय होकर लाठी, डण्डे और फरसी से मेरे साथ मारपीट की. मेरे सिर पर लाखन ने फर्सी की मारी और बादल ने लाठी की सिर में चोट मारी, जिसमें मेरा काफी खून बह गया. शरीर के कई अंगों पर चोट आई है.
हुकमचन्द ने मेरे गले से एक सोने की चैन वजनी एक तोला को छीन लिया. किसी राहगीर ने जिसे मैं नहीं जानती, उसने मेरी मां धनबाई को बताया कि तुम्हारी बेटी को बहुत सारे लोग पीट रहे हैं. तो मैं भागकर तुरन्त मौके पर गई. तो इन लोगों ने मेरी मम्मी के साथ भी लात घूंसों से मारपीट की, जिससे शरीर में अन्दरूनी चोटे आई हैं.