<p style="text-align: justify;"><strong>Himanta Biswa Sarma Slams Congress:</strong> त्रिपुरा विधानसभा चुनाव से 13 दिन पहले राज्य में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सरमा ने कांग्रेस, गांधी परिवार और सीपीएम पर निशाना साधा है. साथ ही कहा कि त्रिपुरा में ‘हमें खंडित सरकार नहीं चाहिए.'</p> <p style="text-align: justify;">शुक्रवार (3 फरवरी) को बनमालीपुर में चुनावी रैली के दौरान सरमा ने राज्य में बीजेपी शासन के दौरान आए बदलाव के बारे में बताया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहा सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने? </strong></p> <p style="text-align: justify;">जनसभा के दौरान सरमा ने कहा, ”त्रिपुरा में हमें खंडित सरकार नहीं चाहिए. पहले यहां संविधान की सरकार नहीं थी, लाल की सरकार थी. एक समय पहले त्रिपुरा में डर का माहौल था.”</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए सरमा ने कहा, ”यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के लिए एक परिवार देश से ऊपर है लेकिन हमारे लिए देश सबसे ऊपर है.” उन्होंने कहा, ”कांग्रेस का इस देश की स्वाधीनता में कोई योगदान नहीं है. इस देश को सुभाष चंद्र बोस ने आजादी दिलाई है.” </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">It is unfortunate that for Congress one family is above the country, but for us, the country is above all: Assam CM & BJP leader Himanta Biswa Sarma during a public meeting at Banamalipur, Tripura <a href="https://t.co/swrscFKI8X">pic.twitter.com/swrscFKI8X</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1621501261949579264?ref_src=twsrc%5Etfw">February 3, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>’राजनीतिक आतंकवाद का माहौल अब खत्म'</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीपीएम पर बरसते हुए सरमा ने कहा, ”आज त्रिपुरा में शांति का माहौल है. 2018 में, राज्य में हमने काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत देखी. सीपीएम की ओर से बनाया गया राजनीतिक आतंकवाद का माहौल अब राज्य में नहीं है.”</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ”तवांग में हमारे आर्मी वाले बलिदान देते हैं. उस आर्मी पर सीपीएम वाले सवाल उठाते हैं. सीपीएम वाले चीन का साथ देते हैं. सीपीएम वाले भारत माता की जय नहीं बोलते.”</p> <p style="text-align: justify;"><strong>’हिंदू-मुस्लिम भाईचारे में कोई कमी नहीं आई'</strong></p> <p style="text-align: justify;">असम के सीएम ने कहा, ”मोदी जी के शासनकाल में राम मंदिर भी बन रहा है और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे में कोई कमी नहीं आई है. बाबर ने जिस जगह पर मस्जिद बनाई थी उस स्थान पर मोदी जी राम मंदिर बना रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>’एक नरेंद्र ने सपना देखा, दूसरा पूरा कर रहा'</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीएम सरमा ने कहा, ”एक नरेंद्र (स्वामी विवेकानंद) ने सपना देखा था, दूसरा नरेंद्र उस सपने को पूरा कर रहा है.” उन्होंने कहा, ”मुझे गर्व होता है कि आज त्रिपुरा में असम से ज्यादा विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने बोला था, ‘मैं त्रिपुरा को HIRA (हाईवे, इंटरनेट, रेलवे, एयरवे) देने आया हूं’, आज आप देखिये त्रिपुरा उत्तर पूर्व का एक विकसित राज्य बन चुका है.” बता दें कि त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए 16 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 2 मार्च को होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Tripura Election 2023: त्रिपुरा में लेफ्ट ने जारी किया घोषणापत्र, 2.5 लाख नई नौकरी के साथ पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा" href="https://www.abplive.com/news/india/tripura-election-2023-left-releases-tripura-manifesto-promises-old-pension-scheme-government-employees-2325078" target="_blank" rel="noopener">Tripura Election 2023: त्रिपुरा में लेफ्ट ने जारी किया घोषणापत्र, 2.5 लाख नई नौकरी के साथ पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा</a> </strong></p>