)
General Knowledge Trending Quiz : आजकल चाहे सरकारी नौकरियों की बात हो या प्राइवेट जॉब की. सभी में कैंडिडेट्स का आईक्यू लेवल चेक करना एक सामान्य परंपपरा बन गई है. इसमें अभ्यर्थी से इंटरव्यू के दौरान ऐसे अनेक सवाल पूछे जाते हैं, जिन्हें किसी भी सामान्य शिक्षित व्यक्ति को पता होना चाहिए. आज हम आपको ऐसे ही 5 सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका जवाब जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
सवाल 1 – हमारे शरीर में कितने प्रतिशत पानी होता है?
जवाब 1 – यूएसजीएस (USGS.gov) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, मानव वयस्क शरीर का 60% तक हिस्सा पानी है.
इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
(https://www.usgs.gov/special-topics/water-science-school/science/water-y….)
सवाल 2 – महलों का शहर किसे कहा जाता है?
जवाब 2 – कोलकाता को महलों का शहर कहा जाता है.
सवाल 3 – दुनिया में पहली बार कर्फ्यू लगाने वाला देश कौन सा है?
जवाब 3 – दुनिया में पहली बार कर्फ्यू लगाने वाला देश इंग्लैंड है.
सवाल 4 – संसार में किस नदी का पानी गर्म होता है?
जवाब 4 – दक्षिणी अमेरिका के अमेजन बेसिन में एक ऐसी नदी बहती है, जिसका पानी खौलता रहता है. 2011 में नदी को ढूंढ निकालने के बाद पीएचडी स्टूडेंट एंड्रीज रुजो इस पर एक किताब भी लिख चुके हैं.
सवाल 5 – दुनिया में सबसे ज्यादा त्यौहार किस देश में मनाए जाते हैं?
जवाब 5 – दुनिया में सबसे ज्यादा त्यौहार भारत में मनाए जाते हैं.
सवाल 6 – संसार का सबसे छोटा फूल कौन सा है?
जवाब 6 – दुनिया का सबसे छोटा फूलों वाला पौधा वोल्फिया ग्लोबोसा है.
Disclaimer-
‘ज़ी राजस्थान’ इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.