विशेष संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के 11 यूजी कोर्सेज के लिए अब तक 52 हजार दाखिले हो चुके हैं। जबकि 1.47 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। 95 हजार स्टूडेंट्स को फीस देकर दाखिला लेना बाकी है। स्टूडेंट्स cod.du.ac.in और sol.du.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन/एडमिशन करा सकते हैं। इसकी लास्ट डेट 31 अगस्त है।
एसओएल के 5 पुराने यूजी कोर्स-बीए, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स कोर्स को स्टूडेंट्स से बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। बीए प्रोग्राम के लिए 30106 एडमिशन मंगलवार तक हो चके थे, जबकि 54 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने इसके लिए रजिस्टर किया है। वहीं, बीकॉम के लिए 7320, बीकॉम ऑनर्स के लिए 3280, इंग्लिश ऑनर्स के लिए 2766 और पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स में 7100 स्टूडेंट्स एडमिशन ले चुके थे। इनके लिए 7 हजार से लेकर 15 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया है। कई स्टूडेंट्स पहले रेगुलर एडमिशन का इंतजार करते हैं और सीट न मिलने पर एसओएल में एडमिशन लेते हैं। इसलिए अभी आंकड़ा और बढ़ेगा।
एसओएल इस बार रेगुलर के साथ-साथ इसी महीने नया सेशन शुरू करने की तैयारी में है, ताकि स्टूडेंट्स की पढ़ाई का नुकसान न हो। एसओएल ने इस साल नया सिस्टम बनाया है। स्टूडेंट पहले ही एसओएल में एडमिशन ले सकते है और अगर बाद में सीयूईटी के जरिए उसका डीयू के किसी कॉलेज में एडमिशन होता है, तो एसओएल सिर्फ 500 रुपये काटकर उसकी पूरी फीस वापस कर देगा। स्टूडेंट्स डीयू के रेगुलर एडमिशन के आखिरी दिन तक अपना एडमिशन रद्द करा सकते हैं।
हालांकि, अब तक इस साल और पिछले साल शुरू हुए नए कोर्सों के लिए रिस्पॉन्स कम है। बीबीए (फाइनेंस) के लिए अभी 206, बीएमएस के लिए 79, बीए-साइकलॉजी के लिए 3, बीए प्रोग्राम-कंप्यूटर ऐप्लिकेशन के लिए 6 और साइकलॉजी ऑनर्स के लिए 262 स्टूडेंट्स ने मंगलवार तक एडमिशन लिया था। हालांकि, इनमें रजिस्ट्रेशन 500 से 3000 के बीच हैं। बी-लाइब्रेरी साइंस के लिए भी 1546 रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिनमें से 289 ने एडमिशन लिया है। एम-लाइब्रेरी साइंस के लिए 30 एडमिशन हुए हैं। इसी तरह बाकी पीजी कोर्स के लिए भी 14770 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। 7300 के आसपास फीस देकर स्टूडेंट्स एडमिशन ले चुके हैं।