
रेल लाइन परियोजना का निरीक्षण करते अधिकारी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रेलवे बोर्ड सदस्य इंफ्रास्ट्रक्चर एवं पदेन सचिव, रेल मंत्रालय अनिल कुमार खंडेलवाल ने रविवार को आबूरोड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 90 किलोमीटर आबूरोड-तारंगा हिल वाया अंबाजी नई लाइन परियोजना का निरीक्षण किया।
वे दिल्ली से आश्रम एक्सप्रेस से सवार होकर आबूरोड पहुंचे। यहां संबंधित अधिकारियों के साथ आबूरोड-तरंगा हिल वाया अंबाजी नई रेल लाइन परियोजना पर जारी कार्यों का निरीक्षण किया। लगभग 90 किलोमीटर लंबे इस नए रेल मार्ग के निर्माण प्रक्रिया जारी है। सदस्य इंफ्रा रेलवे बोर्ड अनिल कुमार खंडेलवाल ने कार्य की प्रगति पर संतुष्टि जाहिर की।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान विस्तृत कार्य समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना से जुड़े नक्शे, ड्राइंग, मॉडल के अवलोकन के साथ-साथ परियोजना की विस्तृत जानकारी ली। कार्य को यथासंभव शीघ्र पूरा किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनकड़ मौजूद रहे।