
राजस्थान – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर सवाई माधोपुर के रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले में ऐसा जनसमुदाय उमड़ा कि पुलिस प्रशासन को व्यवस्थाएं बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर यहां मेले का आयोजन किया जाता है।
रणथंभौर सर्कल से लेकर दुर्ग तक दर्जनों की तादाद में श्रद्धालुओं के लिए भंडारों का आयोजन किया गया है। तीन दिवसीय मेले में राजस्थान ही नहीं अन्य प्रांतों के कोने-कोने से भी श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भगवान गणेश के जन्मोत्सव की अद्भुत झांकी सजाई गई और त्रिनेत्र गणेश का स्वर्ण आभूषणों से अलौकिक शृंगार किया गया है।
किले में विराजमान गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। महिला व पुरुष कतार अलग रखी गई है। पुलिस प्रशासन के लिहाज से मेले में सुरक्षा के लिए 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही रोडवेज की 50 बस श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु लगाई गई हैं।
तीन दिन तक चलने वाले इस मेले में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों के माध्यम ये अव्यवस्था फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है। मेले में उमड़े जनसैलाब से लगभग 7 किमी लंबा जाम लगा रहा।