RPSC EO RO 2023 Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मंगलावर को EO RO परीक्षा 2023 के परिणामों को जारी कर दिया है. परिक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राएं RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in. पर जाकर राजस्व अधिकारी (RO) और कार्यकारी अधिकारी (EO) के परिणामों को चेक कर सकते है,
बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्व अधिकारी (RO) और कार्यकारी अधिकारी (EO) लिखित परीक्षा 14 मई 2022 को राजस्थान के विभिन्न जिलों में आयोजित की गई थी. जिसे विभाग की तरफ से दो पारियों में आयोजित किया गया था.
बता दें कि अब, आयोग ने चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी कौशल परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी है. चयन आयोग का लक्ष्य राजस्व अधिकारी (ग्रेड 2) और कार्यकारी अधिकारी (ग्रेड 4) के पद के लिए कुल 118 रिक्तियां भरना है.
कैसे देखे परिक्षा परिणाम
सबसे पहले अभयर्थी RPSC की अधिकारिक साइट पर जाए
उसके बाद दाए हाथ पर News & Events के बने कॉलम पर जाए
इस कॉलम में राजस्थान लोक सेवा आयोग से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त होती है
इसमें view all करके तीसरी जानकारी पर क्लिक करें
जिसमें EO RO परीक्षा 2022 से जुड़े सभी सफल अभियर्थियों की सूची दी गई है.
उसमें अपना रोल न0. जांचे
उसके बाद प्रिंट आउंट डाउनलोड कर अपने पास आगे की प्रक्रिया के लिए संभाल कर रखें.
ये भी पढ़ें- सांप के दंश का नहीं होता पुजारी पर असर, राजस्थान में यहां लोगों ने सांप को गले में डालकर खींची सेल्फी