
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दौसा जिले के लालसोट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा थी। इस दौरान राजस्थान के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने जनसभा में मौजूद जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, मैं पपलाज माता की कसम खाकर कहता हूं कि मोदी सत्ता में आए तो आरक्षण के साथ किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।
इसी पर पलटवार करते हुए पूर्व गहलोत सरकार में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने मंत्री डॉक्टर मीणा की आरक्षण नहीं खत्म करने वाली बात पर कहा, यदि मोदी सरकार फिर से सत्ता में आए तो डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान को प्रधानमंत्री मोदी बदल कर रख देंगे तो आरक्षण खत्म हो जाएगा। साथ में संविधान में ऐसे बदलाव कर देगी, जिससे शायद चुनाव ही न हो।
सत्ता के गलियारों से देश के विकास की बात को लेकर लड़ा जाने वाला लोकसभा चुनाव आखिरकार धीरे-धीरे आरक्षण के मुद्दे के इर्द-गिर्द घूम रहा है। जबकि भाजपा स्पष्ट कर चुकी है कि सरकार बनने के बाद में भी आरक्षण के साथ किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। बावजूद इसके कांग्रेस इसको लगातार मुद्दा बना रही है, जिसके चलते आज देश में विकास और उन्नति की बात पर लड़ा जाने वाला चुनाव आरक्षण की लड़ाई पर आकर ठहराता सा नजर आ रहा है।