Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिवाली का त्योहार आने के साथ ही गुलाबी सर्दी ने भी दस्तक दे दी है. प्रदेश में ठंडक का एहसास बढ़ गया है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में काफी ठंड महसूस की जा रही है. वहीं राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 15 डिग्री से नीचे जा चुका है. हालांकि बीते कुछ दिनों से मरुधरा का मौसम साफ है.
यह भी पढ़ें- Bikaner: रेलवे की यात्रियों को बड़ी सौगात, बीकानेर रेल मंडल पर 18 स्पेशल ट्रेनों…
बारिश का दौर खत्म होने के बाद ज्यादातर जगहों पर धूप खिली रहती है, हालांकि सुबह-शाम चल रही ठंडी हवाओं के चलते लोगों को थोड़ी बहुत सर्दी का एहसास होता रहता है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है. ऐसे में लोगों को ठंड महसूस होने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि दो-तीन दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है.
वहीं सबसे अधिक तापमान की बात करें, तो बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान रहा. जबकि न्यूनतम तापमान सीकर में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिवाली के बाद नवंबर महीने की शुरुआत से ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो जाएगी. कुछ जिलों में धूप खिल रही है, जिसके चलते लोगों को थोड़ी बहुत गर्मी का एहसास हो रहा है.
हालांकि वहीं सुबह-शाम के हवाएं लोगों को ठंड का थोड़ा-थोड़ा अहसास करा रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4-5 दिन तक मौसम शुष्क रहेगा. कुछ जगहों पर बादल छाने या बारिश के कोई भी आसार नहीं हैं. वहीं दिवाली की दूसरी रात में हल्की ठंड का अहसास हो सकता है.
दिवाली के बाद बढ़ा वायु प्रदूषण
वहीं प्रदेश में प्रदूषण बढ़ता जा लगातार रहा है और दीपावली पर इसका ग्राफ और ऊपर बढ़ गया है. लोगों ने दीपावली पर जमकर आतिशबाजी की. जिसकी वजह से वायु प्रदूषण एक ही रात में तेजी से बढ़ गया. माउंट आबू और जालोर को छोड़कर सभी जिलों में AQI 150 के लगभग पहुंच गया है.
प्रदेश के सभी बड़े शहरों में दीपावली पर प्रदूषण का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. दीपावली के दिन जयपुर के सीतापुरा इलाके में AQI 318 पार कर गया. ओवरऑल जयपुर का AQI 144 तक पहुंच गया है. प्रदेश में सबसे तेजी से AQI जयपुर में बढ़ रहा है, जिसमें वायु प्रदूषण के साथ ध्वनि प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है.