
जयपुर. राजस्थान को तीसरी और उदयपुर को अपनी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी ट्रेनों को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब देश को एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिलेगी. नए ट्रेनों को मिलाकर अब देश में वंदे भारत की संख्या 33 हो जाएगी. यह सभी 9 ट्रेनें देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों से चलेंगी. इनमें से ही एक ट्रेन राजस्थान के उदयपुर से जयपुर के बीच चलेगी.
यह ट्रेन उदयपुर, जयपुर से होकर अजमेर को कनेक्ट करते हुए चलेगी. यह अजमेर की दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे ने पैसेंजर्स से मिले फीडबैक के आधार पर ट्रेन में कई तरह के डेवलपमेंट किए हैं. अब ट्रेन में यात्रियों को और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
क्या हो सकता है रूट
मिली जानकारी के मुताबिक नई वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ और जयपुर में हो सकता है.
जानें कितना हो सकता है किराया
जानकारी के मुताबिक ट्रेन के चेयरकार सेक्शन का किराया 850 रुपये और एक्जिक्यूटिव सेक्शन का किराया 1800 रुपये तक हो सकता है. यह ट्रेन हफ्ते के 6 दिन चलेगी. ट्रेन उदयपुर से सुबह 7:50 बजे रवाना होगी, फिर दोपहर 1:50 बजे जयपुर पहुंचेगी. फिर वापसी में ट्रेन शाम 4 बजे रवाना होगी और फिर रात 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी. इस रूट को ट्रेन 6 घंटे में पूरा करेगी.
बताया जा रहा है कि ट्रेन में अब यात्रियों को पहले से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी. सीट पहले से ज्यादा आरामदायक होंगे. सीट के नजदीक मोबाइल चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है. वहीं दिव्यांगनों के सीट के नजदीक उनकी व्हील चेयर रखने की सुविधा मिलेगी. मालूम हो कि 24 सितंबर को चलने वाली वंदे भारत कासरगोड से त्रिवेन्द्रम, जयपुर से उदयपुर, पटना से हावड़ा, रांची से हावड़ा, हैदाबाद से चेन्नई, चेन्नई से तिरुनेलवेली, इंदौर से जयपुर, पुरी से राउलकेला, जयपुर से चंडीगढ़, जामनगर से अहमदाबाद के बीच चलेंगी.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Vande bharat train
FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 14:00 IST