पूर्व सीएम अशोक गहलोत – फोटो : साेशल मीडिया
विस्तार
राजस्थान की सियासत अब क्रिकेट के मैदान पर उतर गई है। स्पोर्ट्स काउंसिल की ओर से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर पर तालाबंदी को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बयान सामने आया है। गहलोत ने इस कार्रवाई पर बयान देते हुए कहा कि स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा आनन-फानन में RCA पर की गई कार्रवाई राजनीतिक द्वेष से प्रेरित लगती है। यदि MoU समाप्त होना ही एक वजह थी तब भी अचानक तालाबंदी की बजाय उचित तरीके से कार्रवाई की जा सकती थी। ऐसी कार्रवाई से राजस्थान के खेल संघों पर राष्ट्रीय संस्थाओं का भरोसा कम होगा और खेलों जो का माहौल हमारी सरकार के दौरान बना, वो खराब होगा।
बकाया के नाम पर छिड़ा विवाद
दरअसल खेल परिषद की ओर से आरोप लगाए गए हैं कि आरसीए ऑफिस और एसएमएस स्टेडियम की ओर से करीब 40 करोड़ रुपए की बकाया राशि का भुगतान नहीं किए जाने से यह कार्रवाई की गई है। परिषद ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन, राजस्थान क्रिकेट अकादमी के ऑफिस, सवाई मानसिंह स्टेडियम और होटल को कब्जे में लिया है। मामले की जानकारी देते हुए खेल परिषद के सचिव सोहनलाल ने कहा कि आरसीए का एसएमएस स्टेडियम को लेकर किया गया एमओयू समाप्त होने के कारण यह कार्रवाई की गई।