)
Rajasthan News: प्रदेश में आकाशीय बिजली से मौत और नुकसान के मामले में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि आज (शनिवार) शासन सचिवालय में बैठक बुलाई है.
उन्होंने कहा कि सचिवालय में अधिकारियों से फिडबैक लिया जाएगा. मृतकों के परिजनों को साहयता राशि दी जाएगी. वही पशुओं की मौत पर भी साहयता राशि दी जाएगी.
बता दें कि तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के लोगों की जान आफत में पड़ गई. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई. साथ ही अकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हुई. जयपुर, अजमेर, दूदू सहित आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में ओलावृष्टि भी हुई.
सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र के अधीन बगीना गांव के पास खेत में फसल कटाई के लिए गए पति-पत्नी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. इस दौरान समीप चर रहीं 8 से 10 बकरियां भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई. आकाशीय बिजली की चपेट में आये दंपति को खेतों में कार्य कर रहे अन्य किसान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा लेकर आये. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया वहीं पुलिस प्रशासन के निर्देश पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई. घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की भीड़ लग गई.
दौसा के लालसोट में भी आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. यहां अलग अलग जगहों पर आकाशी बिजली गिरने से दो की मौत हो गई. यह घटना दौलतपुरा के पास हुई. स्कूली छात्रा पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत,दूसरी घटना देवली मोड पर हुई आकाशीय बिजली गिरने से बाइक सवार की मौत हो गई.