
राजस्थान चुनाव – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
सिरोही जिले के रेवदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मोतीराम कोली के खिलाफ सांतपुर गांव में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कोली पर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।
मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी मोतीराम कोली के सांतपुर पहुंचने पर पहले से मौजूद ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि सांतपुर के सार्वजनिक तालाब के पास बने हनुमान मंदिर को तोड़कर न केवल ग्रामीणों की भावनाएं आहत हुई है बल्कि, कई युवाओं को झूठे मुकदमों में फंसाया गया।
इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इसके साथ ही सांतपुर और न्याखेड़ा में बीते लंबे से घंटों बिजली कटौती की जा रही है। इसके बाद भी बिलों में सरचार्ज के नाम पर भारी वसूली की जा रही है। इससे लोगों पर अधिक भार पड़ रहा है।