Rajasthan Crime: अलवर शहर के एनईबी थाना अंतर्गत स्थानीय 60 फीट रोड निवासी 22 वर्षीय विष्णु शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के मुताबिक, रामनगर निवासी 22 वर्षीय विष्णु शर्मा का विवाह 4 महीने पहले ही हुआ था. उसकी पत्नी भी करीब डेढ़ महीने की गर्भवती है. मंडी में मजदूरी करने वाला विष्णु शराब का आदी था. उसने किसी बात को लेकर अपनी दादी पर बोर्ड फेंक कर मारा.
जिससे दादी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया. परिजन जहां दादी को लेकर अस्पताल जा चुके थे. वहीं 2 घंटे बाद ही विष्णु ने डर की वजह से शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
घटना का खुलासा सुबह हुआ जब पड़ोसी श्राद्ध पक्ष के चलते तोरई के पत्ते तोड़ने उनके घर पहुंचे थे. जिस पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सामान्य चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
पढ़िए अलवर की एक ओर खबर
सरिस्का बाघ अभ्यारण पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. जिसमें भ्रमण के लिए आऐ देसी विदेशी पर्यटकों का तिलक लगाकर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. जहां सदर गेट पर रिबन काटकर गेट खोला गया. वहीं हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों को जंगल में रवाना किया गया.
3 महीने के बाद इसे पूर्णतया खोल दिया गया है. सभी ट्रैकों पर पर्यटक आसानी से घूम सकेंगे और बाघों की साईटिंग कर सकेंगे. जहां बरसात के मौसम में वनस्पति से शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है वहीं पर्यटक तरोताजा हो जाते हैं. राजस्थान में अतिथि देवो भव के स्वागत सत्कार के लिए सरिस्का प्रशासन ने तैयारी की थी. सरिस्का फील्ड डायरेक्टर संग्राम सिंह और DFO अभिमन्यु सहारण ने पूरी व्यवस्थाओं को देखा.
बता दें कि सरिस्का टाइगर रिजर्व के खुलने का समय सुबह 8 बजे से है और इसके बंद होने का समय 3 बजे है. आपको टिकट ऑनलाइन ही बुक करवानी होगी.