)
Rajasthan News: अलवर में 28 फरवरी को एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की, तो जांच के दौरान अलवर के बहाला गांव के सरपंच कल्लू सहित उत्तर प्रदेश पुलिस के कई सिपाहियों का नाम सामने आया. इस मामले में पुलिस ने कल्लू सरपंच सहित अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य लोग फरार हैं. पुलिस ने कहा कि मामले की जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई है. जल्द ही उन लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.
28 तारीख को केसरोली गांव निवासी साहिल का हथियारबंद चार लोगों ने अपहरण किया. बदमाशों के पास बिना नंबर की सफेद गाड़ी थी और एके-47 जैसे आधुनिक हथियार थे. बदमाश 15 लाख रुपए की डिमांड करने लगे. हथियारबंद लोग साहिल को बंधक बनाकर भरतपुर मथुरा सहित कई शहरों में लेकर गए और इस दौरान साहिल के साथ जमकर मारपीट की. आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर अनजान जगह पर साहिल को बंधक बनाकर पूरी रात रखा गया. साहिल के परिजनों के पास केवल 4 लाख रुपए की व्यवस्था हुई. अपहरणकर्ताओं ने 4 लाख रुपए बहाला के कल्लू सरपंच को देने के लिए कहा. इस पर साहिल के परिजनों ने पैसे कल्लू सरपंच को दिए. इसके बाद अपहरणकर्ताओं साहिल को मथुरा बस स्टैंड के पास सड़क पर फेंक कर चले गए. किसी तरह से अपने घर पहुंचे साहिल ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जब जांच पड़ताल शुरू की तो कई बड़े खुलासे हुए.
पुलिस ने कहा कि अपहरण करने वाले सभी लोग यूपी पुलिस के सिपाही हैं. उनके पास एके-47 जैसे आधुनिक हथियार थे. इस मामले में पुलिस ने बहाला सरपंच कल्लू को गिरफ्तार किया व न्यायालय में पेश किया. वहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. इस मामले में एक अन्य व्यक्ति ईदू खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि घटना की पूरी जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई है. जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले में जांच पड़ताल तेजी से चल रही है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि यह लोग गैंग बनाकर घटनाओं को अंजाम देते थे.
रिपोर्टर- स्वदेश कपिल
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: पड़ोसन के प्यार में ‘पागल’ अधेड़, 4-5 साल चला अफेयर, फिर…
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!