
16 फरवरी से शुरू होगा IT एक्सपो – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगामी 16 फरवरी से जयपुर में शुरू होने वाले आईटी एक्सपो 2024 के विषय में जानकारी देते हुए डीपीआर के पूर्व डायरेक्टर अरुण जोशी ने बताया कि यह एक्सपो युवाओं को नई तकनीक से जोड़ेगा। युवाओं को नई तकनीक को जानने का मौका मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के साधन बनेंगे।
जोशी ने बताया कि हमारे यहां से युवा पढ़ने के लिए दूसरे प्रदेशों में चला जाता है। नौकरी करने के लिए दूसरे प्रदेशों में चला जाता है। आईटी एक्सपो के माध्यम से हम यह प्रयास करेंगे कि हमारे प्रदेश का युवा पढ़ाई के लिए राजस्थान में ही रहे और पढ़ाई पूरी करने के बाद राजस्थान में ही उसे नौकरी मिले।
कार्यक्रम के सीईओ ने बताया कि आईटी एक्सपो का मकसद युवाओं को पूरे देश में होने वाली आईटी की हलचल से परिचित कराना है। आईटी में होने वाले नए नवाचारों से परिचित कराना है और राजस्थान के अंदर आईटी हब बनवाने के लिए सरकार को आह्वान करना है, जिसकी वजह से युवाओं को राजस्थान में बड़े मौके मिल सके और राजस्थान का युवा भी आईटी के क्षेत्र में आगे बढ़ सके।
कार्यक्रम में पहुंचे महंत दीपक गोस्वामी ने बताया कि आज आईटी केवल और केवल पैसे इधर से उधर करने का माध्यम नहीं है। आईटी के माध्यम से आध्यात्मिक और आध्यात्मिक के माध्यम से ज्ञान का अर्जन किया जा सकता है। महंत दीपक गोस्वामी ने बताया कि आने वाले आगामी आईटी एक्सपो में आईटी के माध्यम से आध्यात्मिक को पाने का भी रास्ता खुलेगा और युवाओं को सनातन साहित्य के विषय में अधिक से अधिक जानने और पहचान का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम में मौजूद व्यापार जगत के पवन गोयल ने बताया कि आईटी को हम जानते हैं कि आईटी से कितने लाभ मिल रहे हैं। परंतु आईटी का एक भयानक चेहरा है कि जब आईटी की ही वजह से जाने कितने व्यापारियों के खातों से पैसे निकल जाते हैं। इस आईटी एक्सपो के माध्यम से आज व्यापारियों को युवाओं को आईटी के उसे भयावह चेहरे से बचाने का और जागरुक होने का मौका मिलेगा। इसकी जयपुर को सख्त आवश्यकता थी और जयपुर में ऐसे आयोजन होने चाहिए।