
बीते साल 11 दिसंबर 2024 को जयपुर में मुख्यमंत्री के काफिले में हादसे के दौरान जान गंवाने वाले ASI सुरेंद्र सिंह चौधरी का मुद्दा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाया। हनुमान बेनीवाल ने कहा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफीले की सुरक्षा करते हुए एसआई सुरेंद्र सिंह ने अपने प्राण गंवा दिए थे। बेनीवाल ने उन्हें शहीद का दर्जा, परिवार को आर्थिक लाभ और परिवार के सदस्य को नायब तहसीलदार की नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि परिवार नायब तहसीलदार की नौकरी ही तो मांग रहा है। आप कौन सा कलेक्टर बना रहे हैं। बेनीवाल ने कहा, किसान की बेटी ने शहादत दी है। ऐसे में शहीद सुरेंद्र के परिजनों की मांग पर सकारात्मक समाधान निकालना चाहिए, पहले भी इस तरह से नौकरी दी गई है।
विज्ञापन
Trending Videos