ख़बर सुनें
विस्तार
Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है। आरोप है कि समुदाय विशेष के युवकों ने तिरंगे का अपमान किया और उसे जमीन पर फेंक दिया। विरोध करने पर एक युवक को गोली मारने की धमकी भी दी। इधर, भाजपा विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो आदोलन करेंगे।
थाना अधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि देशवाली मोहल्ला में रहने वाले नजरुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन ने थाने में एक केस दर्ज कराया है। अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि शनिवार को वह ट्रक स्टैंड पर अपनी दुकान पर बैठा था। दुकान के सामने खड़ी बाइक पर दो राष्ट्रीय ध्वज लगे हुए थे। इसी दौरान असलम पुत्र अन्नू निवासी मालपुरा और उसका साथी बाइक से वहां आए और तिरंगा उतारकर जमीन पर फेंक दिया। उसने इसका विरोध किया तो आरोपी असलम ने गाली गलौज कर उसे गोली मारने की धमकी दी। इसकी सूचना पुलिस को दी आरोपी ने अपने साथियों को बुलाकर उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इधर, घटना को लेकर भाजपा विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश में घर-घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। हर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान सहित अपने घर ओर प्रतिष्ठानों पर लगा रहा है। ऐसे में कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रक स्टैंड मालपुरा पर खड़ी बाइक पर लगे तिरंगे को जमीन पर फेंका दिया। मेरे कार्यकर्ता ने इसका विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। तिरंगे के अपमान को लेकर जनता में आक्रोशित है, क्योंकि इससे पहले भी मालपुरा में असामाजिक तत्वों द्वारा राष्ट्र विरोधी घटनाएं हो चुकी हैं। इस दौरान सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। पुलिस जल्द से जल्द घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करे, नहीं तो मालपुरा की आम जनता को आंदोलन का रूख करना पडेगा।