
ख़बर सुनें
विस्तार
हरियाणा के जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नागौर के एक दिवसीय दौरे पर रहे। चौटाला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जननायक जनता पार्टी भाजपा के साथ मिलकर लोकसभा और विधानसभा 2023 के चुनाव लड़ेगी। इस दौरान चौटाला ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी क्यों ईडी और सीबीआई से डर रही है, जांच एजेंसियां अपनी कार्रवाई कर रही है। नागौर पहुंचे चौटाला पहले खरनाल गांव स्थित वीर तेजा मन्दिर नोखा के पैदल संघ के साथ चीमरानी गांव से खरनाल तक पैदल गए और तेजाजी के मंदिर के नमूने का लोकार्पण किया। इस दौरान हरियाणा सरकार के मंत्री अनूप धानक भी साथ थे। इसके बाद उन्होंने नागोर के मानासर स्थित श्री नाथूराम मिर्धा ग्रामोत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संचालित छात्रावास का निरीक्षण किया और छात्रों और समाज के बंधुओं को संबोधित किया। इस दौरान चौटाला ने छात्रावास के लिए ई-लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की।
जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने मीडिया से बातचीत की। मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि तेजाजी का पूरा मंदिर मकराना की संगमरमर से निर्मित होगा। जिस फर्म को मंदिर बनाने का ठेका दिया है, उस फर्म को सबसे महंगे पत्थर उपयोग में लेने के लिए 5 करोड़ रुपए दे दिए हैं और मंदिर ट्रस्ट को एक करोड़ रुपए दिए हैं। चौटाला ने कहा कि मंदिर का जो कार्य है, उसको जल्द से जल्द पूरा करेंगे।