
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और दोनों के खेमों के बीच चली आ रही खींचतान का जल्द पटाक्षेप हो सकता है। पार्टी विवाद का निपटारा कर आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती से उतरना चाहती है। ताकि एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी सरकार की परिपाटी को तोड़कर कांग्रेस सरकार राजस्थान में रिपीट करवाने में एकजुट होकर जुटा जा सके। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने ऐसे संकेत दिए हैं।
जयपुर में सर्किट हाउस में रंधावा से जब मीडिया ने सवाल पूछा कि कुछ नेताओं ने कहा है पहले पायलट और गहलोत का विवाद सुलझाएं। तो जवाब में रंधावा बोले- ”वह मेरा काम है। उनका काम नहीं है। मैं यहां बैठा हूँ। फाइव स्टार होटल में नहीं बैठा हूँ। लोगों के बीच में बैठा हूँ। हम इस विवाद को खत्म करेंगे। मेरा काम संगठन का गठन करना है। एक दो दिन में आप संगठन की लिस्ट देख लेंगे। आप मुझसे प्रेजेंट और फ्यूचर की बात करें। पास्ट की बात मत कीजिए।”
सर्वे के आधार पर जिताऊ कैंडिडेट को विधानसभा टिकट देगी कांग्रेस
रंधावा ने कहा-इस बार राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट सर्वे के आधार पर दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि टिकट वह फाइनल नहीं करने वाले हैं। टिकट जिताऊ उम्मीदवार को ही दिया जाएगा। उसके लिए पार्टी सर्वे करवाएगी। जो जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार होगा और टिकट का हकदार होगा, उसे ही टिकट मिलेगा ।