नई दिल्ली :
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन के साथ नया इतिहास रच रही है. 250 करोड़ रुपये के बजट से बनी फिल्म अपनी लागत को काफी पहले वसूल चुकी है और फिल्म शुद्ध मुनाफे में चल रही है. पठान को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है जबकि फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने पठान के नौवें दिन के आंकड़े बताए हैं और यह भी फिल्म के निर्माताओं के हौसले बढ़ाने वाले है. पठान ने भारत में नौ दिन में 364.15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
यह भी पढ़ें
तरण आदर्श ने पठान के बॉक्स ऑफिस को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘पठान हिस्टोरिक है…लगातार नए मुकाम हासिल कर रही है. पहला हफ्ता शानदार रहा. दूसरा वीकेंड भी पॉवर पैक्ड रहने की उम्मीद है. बुधवार 55 करोड़ रुपये, गुरुवार 68 करोड़ रुपये, शुक्रवार 38 करोड़ रुपये, शनिवार 51.50 करोड़ रुपये, रविवार 58.50 करोड़ रुपये, सोमवार 25.50 करोड़ रुपये, मंगलवार 22 करोड़ रुपये, बुधवार 17.50 करोड़ रुपये, गुरुवार 15 करोड़ रुपये. कुल 351 करोड़ रुपये. सिर्फ भारत में हिंदी वर्जन का कलेक्शन.’ इसमें अगर तमिल और तेलुगू के 13.15 करोड़ रुपये भी जोड़ दिए जाएं तो भारत में कुल कलेक्शन 364.15 करोड़ रुपये हो जाएगा.
#Pathaan#Tamil + #Telugu: Wed 2 cr, Thu 2.50 cr, Fri 1.25 cr, Sat 1.75 cr, Sun 2.25 cr, Mon 1 cr, Tue 1 cr, Wed 75 lacs, Thu 65 lacs. Total: ₹ 13.15 cr.
⭐️ NOTE: #Pathaan#Hindi + #Tamil + #Telugu *combined* biz: ₹ 364.15 cr. #India biz. Nett BOC.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 3, 2023
#Pathaan is HISTORIC… Sets NEW BENCHMARKS in its *extended* Week 1… Weekend 2 will be equally POWER-PACKED… Wed 55 cr, Thu 68 cr, Fri 38 cr, Sat 51.50 cr, Sun 58.50 cr, Mon 25.50 cr, Tue 22 cr, Wed 17.50 cr, Thu 15 cr. Total: ₹ 351 cr. #Hindi. #India biz. pic.twitter.com/xCUOy70zIp
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 3, 2023
बता दें कि सिद्धार्थ आनंद निर्देशित ‘पठान’ को 25 जनवरी को हिंदी में दुनिया भर में रिलीज किया गया था. इसके साथ ही फिल्म को तमिल और तेलुगु में भी डब संस्करणों में रिलीज किया गया. इस तरह शाहरुख खान की फिल्म के दूसरे वीकेंड पर नजर रहेगी. अगर दूसरे वीकेंड भी दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंचते हैं तो फिल्म को लेकर नए रिकॉर्ड बनेंगे. वैसे पठान को चुनौती देने लिए बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल कोई बड़ी फिल्म नहीं है.