Noida: सब्जी विक्रेता को निर्वस्त्र कर मंडी में घुमाया, पिटाई का VIDEO वायरल; 3 हजार का उधार ना चुका पाने की सजा Posted on September 20, 2023 By Staff Reporter Share this article मैनपुरी का रहने वाला युवक लहसुन का ठेला लगाने के अलावा सेक्टर 88 के फल-सब्जी बाजार में काम करता है। सोमवार को वह आढ़ती सुंदर सिंह को 5,600 रुपये की उधारी में से 2,500 रुपये चुकाने गया था इसी दौरान यह घटना हुई। बड़ी ख़बरें, भारत समाचार