राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उस रिपोर्ट पर नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को एक नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि व्हीलचेयर न मिलने के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर 80-वर्षीय एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी।
आरोप है कि संबद्ध विमानन कंपनी को व्हीलचेयर उपलब्ध कराने का अनुरोध किये जाने के बावजूद ऐसा नहीं किया गया था, जिसके कारण उसे पैदल चलने को मजबूर होना पड़ा था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी।
आयोग ने एक बयान में कहा कि भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक को आव्रजन क्षेत्र क पहुंचने के लिए 1.5 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा था। वह व्हीलचेयर में बैठी अपनी पत्नी के साथ-साथ पैदल चल रहा था।
आयोग ने कहा कि यदि मीडिया में प्रकाशित संबंधित रिपोर्ट सही है तो यह पीड़ित व्यक्ति के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है।
इसने डीजेसीए से कहा है कि वह चार सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराये।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।