ग्रामीण – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर में गांधी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद नागौर जिला विकास अधिकारी और प्रधान प्रतिनिधि हनुमान भाकर को माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जिला स्वच्छता संयोजक सहदेव चौधरी ने स्वच्छता से लेकर ग्रामीणों को महत्व बताते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा कचरा फैलाए।
वहीं प्लास्टिक होने वाले प्रदूषण और घातक को लेकर विस्तार से समझाया गया। उन्होंने कहा कि हमारे आने वाली पीढ़ियों को बताता चलूं कि अधिक प्लास्टिक से हमारी जमीनों में पैदावार कम हो जाएगी और प्लास्टिक के प्रदूषण से अनेक प्रकार की बीमारियां फैल जाएगी। आज भारत सरकार के द्वारा प्लास्टिक का उपयोग सड़क बनाने के लिए किया जा रहा है।
वह इसलिए किया जा रहा है कि प्लास्टिक वर्षों तक नहीं मिटता है। प्लास्टिक हमारे आने वाले भविष्य की पीढ़ियों को कितना नुकसानदायक साबित होगा। इसको लेकर भी उन्होंने विस्तार से समझाया। साथ ही अपना श्यामसर गांव स्वच्छ गांव कि श्रेणी में आएगा। इस दौरान जिला स्वच्छता संयोजक ने लोगों को अपने गांव की स्वच्छता को लेकर शपथ भी दिलाई थी। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग सुपरवाइजर पिस्ता देवी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं से कहा कि आप भी महिलाओं को जागरुक करो स्वच्छता को लेकर, क्योंकि ग्रामीण इलाकों में अभी भी लोग पिछड़े हैं।