ट्रेन की चपेट से युवती की मौत। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नागौर में गुरुवार को रेल हादसे में एक युवती की मौत हो गई। रेलवे लाइन पार करते हुए युवती ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गई। हादसे में युवती के सिर पर गंभीर चोट लगी। घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल हालत में युवती को पंडित जवाहरलाल नेहरू राजगीर चिकित्सालय ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार नागौर शहर के इंदास रोड निवासी लक्ष्मी मेघवाल (21) पुत्री प्रदीप कुमार मेघवाल सुबह बाजार जाने के निकली थी। इस दौरान रास्ते में बीकानेर रेलवे पटरियों को पार कर ही रही थी कि इतने में बीकानेर की तरफ से आ रही दादर ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे के बाद ट्रेन को रोका गया। घटना की जानकारी होते ही सीआरपीएफ पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल को पंडित जवाहरलाल नेहरू राजगीर चिकित्सालय ले जाया गया। युवती के सिर पर गंभीर चोट आने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। उसके बाद परिजनों को सूचिना दी गई।
बता दें कि पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से बीकानेर रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है। निर्माण कार्य 10 वर्षों से जारी है। इस कारण पैदल रहागीरों को भारी और छोटे वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण लोग पैदल ही सीधे ही पटरियों को पर कर रहे हैं। यही वजह है कि आए दिन हो रहे हैं।