
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में अपना खाता खोल लिया है। एआईएमआईएम की महिला उम्मीदवार ने खंडवा से एक सीटी जबकि जबलपुर में पार्टी ने दो सीटों पर जीत हासिल की। एआईएमआईएम उम्मीदवार शाकीरा बिलाल ने खंडवा नगर निगम के वार्ड नंबर-14 से अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की नूरजहां बेगम को 285 मतों के अंतर से हराकर चुनाव जीता।
खंडवा के 50 वार्डों में से एआईएमआईएम ने 10 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारे थे। ओवैसी की पार्टी ने खंडवा नगर निगम से महापौर के लिए भी कनीज फातिमा को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गईं। एआईएमआईएम ने जबलपुर में जीत दर्ज की है। जबलपुर के दो वार्ड से ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे हैं।
मध्य प्रदेश के निकाय चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों की जीत के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक वीडियो संदेश जारी कर राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया। ओवैसी ने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में खंडवा में एक जनसभा भी की थी। निकाय चुनावों में वोटों की गिनती अभी जारी है और 11 नगम निगम की सीटों में से 5 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है जबकि 2 पर कांग्रेस को जीत मिली है। इसके अलावा एक सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया है।
एआईएमआईएम की तरह, आम आदमी पार्टी ने भी पहली बार मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे। पार्टी ने इन चुनावों में धमाकेदार एंट्री की है और सिंगरौली सीट पर कब्जा जमाया। सिंगरौली से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने अपने निकटतम उम्मीदवार भाजपा के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को 9,231 मतों के अंतर से हराया। बता दें कि मध्यप्रदेश की कुल 16 नगर निगमों से पहले चरण के मतदान में 11 नगर निगमों के चुनाव छह जुलाई को हुए थे। इन 11 नगर निगमों की वोटों की गिनती रविवार (17 जुलाई) को हो रही है। दूसरे चरण के लिए वोटों की गिनती 20 जुलाई को होगी।