
- July 26, 2024, 10:10 IST
- News18 Rajasthan
कुछ दिन पहले तक यह शांत गांव अचानक आई भारी बारिश से एक छोटे से द्वीप में बदल गया। 200 से अधिक ग्रामीण अपने घरों में फंसे रह गए, जहां दो से तीन फीट तक पानी भर चुका था। हालात इतने विकट हो गए कि लोगों को अपनी जान बचाने के लिए छतों और पेड़ों पर शरण लेनी पड़ी। बारह घंटे तक ये ग्रामीण अपने अस्थाई आश्रयों