<p>अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 2024 का आम चुनाव जीतकर केंद्र में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना चाहती है तो वहीं विपक्षी दल हर हाल में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की कोशिश में लगे हैं. जहां एक ओर कांग्रेस बेरोजगारी और जातीय गणना जैसे मुद्दे उठा रही है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी राम मंदिर और हिंदत्व जैसे मुद्दे पर चुनाव लड़ सकती है. इस बीच abp न्यूज के लिए सी-वोटर ने 2024 का पहला ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में लोगों से आम चुनाव के सबसे बड़े मुद्दे को लेकर सवाल किया गया है. सर्वे में पूछा गया है कि 2024 चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या होगा? इसके जवाब में 29 प्रतिशत लोगों ने कहा कि चुनाव में राम मंदिर सबसे बड़ा मुद्दा हो सकता है, जबकि 41 फीसदी लोगों का मानना है कि बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा होगा. वहीं, 10 प्रतिशत लोगों ने जातीय गणना, 10 फीसदी ने काला धन को बड़ा मुद्दा बताया, जबकि 11 प्रतिशत लोग इसका जवाब नहीं दे सके. गौरतलब है कि सर्वे में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 13 हजार 115 लोगों से बात की गई है. सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. यह सर्वे ऐसे समय में आया है, जब सभी राजनीतिक दल चुनाव की रणनीति तैयार करने में लगे हैं. बीजेपी जहां लोकसभा की 400 सीटे जीतने का लक्ष्य हासिल करने की रणनीति तैयार कर रही है. वहीं, इंडिया अलांयस के दल सीट शेयरिंग और बीजेपी के रोकने पर चर्चा कर रही हैं.</p>