
<p style="text-align: justify;"><strong>TMC MP Kakoli Ghosh:</strong> देश में बढ़ती महंगाई (Inflation) और बेरोजगारी (Unemployment) को लेकर संसद में हर रोज गतिरोध देखने को मिल रहा है. मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान आज तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद काकोली घोष दस्तीदार (Kakoli Ghosh Dastidar) ने महंगाई का विरोध करने का अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने सदन में भाषण के दौरान कच्चा बैंगन खाकर <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> (Narendra Modi) सरकार का विरोध किया है. उनका कहना है कि देश में गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम इतने महंगे हो गए हैं कि सब्जी पकाकर खाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में एलपीजी सिलेंडर का दाम इतना बढ़ गया है कि सब्जियां कच्ची ही खानी पड़ रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Monsoon Session: ‘पेंसिल-शार्पनर जैसी चीजों पर भी बढ़ा GST, बच्चों को भी नहीं बख्श रही सरकार’ लोकसभा में बोले मनीष तिवारी" href="https://www.abplive.com/news/india/congress-leader-manish-tewari-statement-on-inflation-in-lok-sabha-monsoon-session-2181765" target="">Monsoon Session: ‘पेंसिल-शार्पनर जैसी चीजों पर भी बढ़ा GST, बच्चों को भी नहीं बख्श रही सरकार’ लोकसभा में बोले मनीष तिवारी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Inflation Rate Comparison: साल 2014 के मुकाबले कितने बढ़े आटा, दाल, तेल सहित पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां देखें पूरी लिस्ट" href="https://www.abplive.com/business/inflation-rate-comparison-of-food-items-and-fuel-products-you-can-check-here-2181597" target="">Inflation Rate Comparison: साल 2014 के मुकाबले कितने बढ़े आटा, दाल, तेल सहित पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां देखें पूरी लिस्ट</a></strong></p>