Merry Christmas & New Year Wishes in Hindi: साल के इकलौता आखिरी त्योहार क्रिसमस (Christmas) को दुनियाभर में आज बेहद धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, जीजस क्राइस्ट (Jesus Christ) यानी प्रभु यीशु (Prabhu Yeshu) के जन्मदिन की खुशी के तौर पर क्रिसमस का जश्न मनाया जाता है. इसके साथ ही छुट्टियों के मौसम की शुरुआत भी हो चुकी है. यही नहीं अब से न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration) का काउंटडाउन भी शुरू हो जाता है. क्रिसमस के साथ-साथ नये साल की खास और खुशियों भरी शुरुआत के लिए पहले से ही तैयारियों जोरों -शोरों से शुरू हो जाती हैं. इस मौके पर लोग घर को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाते हैं. ऐसी ही घरों से सजे शहर की खूबसूरती देखने लायक होती है. इस मौके पर आप भी अपनों को खास अंदाज में क्रिसमस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें
क्रिसमस से लेकर नए साल के आगमन तक ज्यादातर लोग परिवार या फिर दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर लेते हैं. अगर आप भी अपने किसी खास दोस्त या फिर रिश्तेदारों को क्रिसमस के साथ-साथ नए साल की शुभकामना देना चाहते हैं, तो इन शानदार विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स और एचडी इमेजेस के जरिए बधाई दे सकते हैं.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, क्रिसमस के मौके पर लोग अपने घरों में पार्टी और दावतें करते हैं, जिसमें वे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इनवाइट कर जश्न को दोगुना कर देते हैं. इस मौके पर कई लोग केक, कुकीज के अलावा कई प्रकार के लजीज व्यंजन बनाते हैं और सबके साथ मिलकर इन पकवानों का स्वाद चखते हैं. इस दिन घरों, मॉल और बाजारों में क्रिसमस ट्री की सजावट देखते ही बनती है.
.nw-ChanlLgo .ft-social–wrap>div.follow-social{width:35%;padding-left:10px}.nw-ChanlLgo.story_footer .watch-news{width:65%}.nw-ChanlLgo .watch-news .tv-logos span{width:auto;height:22px}.nw-ChanlLgo .watch-news span img,.nw-ChanlLgo .watch-news span svg{height:100%;width:auto;display:block;color:#000}.nw-ChanlLgo .watch-news .tv-logos span.lgo-ndtvIndia{height:26px}.nw-ChanlLgo .watch-news .tv-logos span.lgo-mpcg,.nw-ChanlLgo .watch-news .tv-logos span.lgo-rajth{height:25px}.nw-ChanlLgo .follow-social a{background-color:#f5f5f5;border-radius:50%;padding:8px;width:30px;height:30px;display:flex;align-items:center;justify-content:center;border:1px solid #eaeaea}.nw-ChanlLgo .watch-news_inner .tv-logos .ndtv-icon{height:15px}