<p style="text-align: justify;"><strong>Manipur Violence:</strong> मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कराने के मामले में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> को शुक्रवार (21 जुलाई) को घेरा. कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी सदन के भीतर क्यों नहीं बयान दे रहे.</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राज्यसभा में पार्टी के उप नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, ” पीएम मोदी सदन के अंदर बयान देने की हिम्मत नहीं दिखा पा रहे हैं. वो सदन में कब आएंगे?” </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा कि नियम 267 के तहत सभी विधायी कार्य स्थगित कर मणिपुर पर चर्चा करवाई जानी चाहिए. पीएम मोदी ने गुरुवार (20 जुलाई) को जो सीढ़ियों पर कहा वो ही कम से कम सदन में बोल दें. मंत्रिमंडल संसद के लिए उत्तरदायी होती है. मणिपुर मामले पर बिना किसी सीमा के विस्तार से चर्चा होनी चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरकार के आरोप पर क्या कहा?</strong><br />सरकार के आरोप पर कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है को लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा कि अगर विपक्ष चर्चा से भाग रहा होता तो नोटिस क्यों देता? बीजेपी को शर्म करनी चाहिए. सोमवार (24 जुलाई) को हम फिर यह मुद्दा उठाएंगे. बीजेपी चुनौती स्वीकार करें और सोमवार को ग्यारह बजे से चर्चा शुरू करवाए. यह छोटा मुद्दा नहीं है. बीजेपी के अंदर महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ममता बनर्जी का किया जिक्र </strong><br />पश्चिम बंगाल में महिला पर अत्याचार से जुड़े बीजेपी के दावे पर प्रमोद तिवारी ने कहा आप मामला उठाओ कौन रोक रहा है, लेकिन पहले मणिपुर पर चर्चा करें. </p> <p style="text-align: justify;">वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इन घटनाओं के पक्ष में खड़ी नजर नहीं आईं, लेकिन बीजेपी के नेता बलात्कारियों को माला पहनाते हैं. दरअसल पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मणिपुर के वीडियो का जिक्र करते हुए शुक्रवार को दावा किया कि उनके राज्य में भी दो महिलाओं के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी ने क्या कहा था?</strong><br />पीएम मोदी ने गुरुवार (20 जुलाई) को सदन के बाहर मामले पर कहा, ‘‘मैं इस लोकतंत्र के मंदिर के पास खड़ा हूं तब मेरा हृदय पीड़ा से भरा हुआ है, क्रोध से भरा हुआ है. मणिपुर की जो घटना सामने आई है वह किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है.’'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Manipur Violence: मणिपुर में 2 महिलाओं से बर्बरता मामले में गिरफ्तार सभी चार आरोपियों को कोर्ट ने 11 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा" href="https://www.abplive.com/news/india/manipur-violence-all-four-accused-remanded-to-11-day-police-custody-in-viral-video-case-2457801" target="_self">Manipur Violence: मणिपुर में 2 महिलाओं से बर्बरता मामले में गिरफ्तार सभी चार आरोपियों को कोर्ट ने 11 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा</a></strong></p>