Last Updated:
Mahatma Gandhi Punyatithi, Mahatma Gandhi’s 76th death anniversary: महात्मा गांधी के बारे में अक्सर कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब लगता आसान है लेकिन इसको लेकर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं.

Martyrs’ Day 2025, Mahatma Gandhi’s 76th death anniversary: महात्मा गांधी के बारे में जानें.
Mahatma Gandhi Punyatithi, Mahatma Gandhi’s 76th death anniversary: महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है. 30 जनवरी को ही महात्मा गांधी का निधन हुआ था. अक्सर लोग महात्मा गांधी के बारे में पूछे गए कई सवालों में उलझ जाते हैं. बहुत सारे लोग महात्मा गांधी के बारे में जानकारी होने का दावा करते हैं लेकिन कई सवालों का जवाब नहीं दे पाते. ऐसे में हम आपको महात्मा गांधी के बारे में 10 ऐसे सवाल जवाब बताते हैं, जो अक्सर दोस्तों, यारों के बीच या जनरल नॉलेज प्रतियोगिता के दौरान पूछ दिए जाते हैं.
सवाल नंबर 1- महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था?
जवाब: गांधीजी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था.
सवाल नंबर 2- महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या है?
जवाब: महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है.
सवाल नंबर 3-महात्मा गांधी का जन्म कहां हुआ है?
उत्तर: महात्मा गांधी का जन्म गुजरात राज्य के पोरबंदर में हुआ था.
सवाल नंबर 4-मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी?
जवाब: कवि रवींद्रनाथ टैगोर ने.
सवाल नंबर 5-वर्ष 1920 में महात्मा गांधी ने किस आंदोलन की शुरूआत की थी?
जवाब: महात्मा गांधी ने 1920 में अहसयोग आंदोलन शुरू किया था.
सवाल नंबर 6-महात्मा गांधी की दांडी यात्रा कितने दिन चली थी?
जवाब:महात्मा गांधी की दांडी यात्रा कुल 24 दिन चली थी.
सवाल नंबर 7-महात्मा गांधी ने वर्ष 1942 में किस आंदोलन का आह्वान किया?
जवाब: अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन.
सवाल नंबर 8-महात्मा गांधी किस सन में दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे?
जवाब:वर्ष 1915 में.
सवाल नंबर 9-महात्मा गांधी का राजनीतिक गुरु किसे माना जाता है?
जवाब:गोपाल कृष्ण गोखले को.
सवाल नंबर 10-महात्मा गांधी को पहली बार राष्ट्रपिता किसने कहा था?
जवाब:नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 4 जून 1944 को महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता की उपाधि दी थी.
ये भी पढ़ें
Essay on Mahatma Gandhi:महात्मा गांधी पर ऐसे लिखें दमदार निबंध, स्कूल-कॉलेज में खूब मिलेगी वाहवाही
Mahatma Gandhi Punyatithi : गांधी जी पर दें ऐसी धमाकेदार स्पीच, लोग हो जाएंगे आपके मुरीद
All India
January 30, 2025, 00:18 IST
और पढ़ें