<p>प्रयागराज में महाकुंभ के लिए संगम किनारे हजारों साधु संत पहुंच चुके हैं…अपने-अपने अखाड़ों की छावनियों में धूनी रमाए हुए हैं…लेकिन एक बाबा ऐसे हैं, जिन्हें देखकर हर कोई चौंक रहा है…क्योंकि वो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं…उनके लिए एक-एक सांस भारी है…फिर भी सनातनी संकल्प लिए ये संन्यासी महाकुंभ में पहुंचे हैं…जिनके आगे सब नतमस्तक हो रहे हैं </p>