<p>महाकुंभ में साधु संतों का अलग अलग रुप देखने को मिल रहा है, अब आपको मिलवाते हैं एंबेस्डर बाबा से जिन्होंने कार में ही अपना पूरा संसार बसा रखा है…. महाकुंभ, जो हिंदू धर्म के एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के रूप में प्रसिद्ध है, में बाबा का पहुंचना और उनकी कुछ विशेष आदतों या कार्यों को लेकर यह शीर्षक दर्शकों को आकर्षित करता है। इसका उद्देश्य शायद लोगों को चौंकाना और उनके भीतर जिज्ञासा उत्पन्न करना है कि ये एंबेसडर बाबा कौन हैं और महाकुंभ में उनका क्या अनोखा योगदान है </p>