देशभर में आज होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से लोगों के एक-दूसरे को रंग लगाकर गले मिलकर होली की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका है. होली के मौके पर देश में तमाम जगहों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. होली और जुमा बहस के बीच किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए यूपी समेत कई अतिसंवेदनशील इलाकों में पूरी चौकस बरती जा रही है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध विराम पर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने संघर्ष को कम करने के प्रयासों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, पीएम मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति सहित विश्व नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. देश-दुनिया की तमाम खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी ब्रेकिंग न्यूज के साथ
TODAY LIVE NEWS—
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी होली की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, “रंगों के त्योहार होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. हर्षोल्लास का यह त्योहार एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है. यह त्योहार भारत की अनमोल सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है. इस पावन अवसर पर आइए हम सब मिलकर मां भारती की सभी संतानों के जीवन में निरंतर प्रगति, समृद्धि और खुशियों के रंग भरने का संकल्प लें.”
अलीगढ़ में होली का जश्न, खूब उड़ रहा गुलाल
यूपी के उत्तर प्रदेश में भी जमकर होली खेली जा रही है. बच्चा हो या फिर बड़ा हर कोई होली के रंग में पूरी तरह रंग हुआ नजर आ रहा है. एएमयू में भी होली का शानदार जश्न हो रहा है. पूरे शहर को सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भी गए हैं.
#WATCH | अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: आज होली उत्सव के अवसर पर स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर होली खेली। #Holi2025 pic.twitter.com/LYyM7AVsgt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2025
मथुरा और वृन्दावन में होली की धूम
मथुरा और वृन्दावन में होली का रंग लोगों पर चढ़ने लगा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग वृन्दावन की होली देखने और खेलने पहुंच रहे हैं. होली के इस रंग में एक महिला भी अपने कान्हा को गोद में लेकर पहुंची है. उसका कहना है की ये उसके लल्ला की महिमा है की वृन्दावन पहुंची है.
ताले और तालीम के शहर अलीगढ़ में भी होली की धूम, रंगों में रंगे लोग
अलीगढ़: ताले और तालीम के पुराने शहर अलीगढ़ में आज जमकर होली खेली जा रही है. जब पूरे देश में साल में 52 जुमा और साल में एक होली को लेकर फालतू बयानबाजी का दौर चल रहा है. तब अलीगढ़ के लोगों ने बताया दिया कि भारतीय लोगों के धर्म, संस्कृति और परंपरा भले ही अलग-अलग हो. लेकिन या सबका मिजाज एक ही है. यही वजह है कि त्योहार कोई भी हो लोग एक-दूसरे के रंग में रंग जाते हैं. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मिलने समारोह को लेकर काफी खींचतान हुई. कई नेताओं ने भड़काऊ बयान दिए. लेकिन फिर भी अलीगढ़ में भाईचारा सबसे ऊपर है. आज जुमा भी है और होली भी. होली के दिन अलीगढ़ में लोग रंग-बिरंगे रंगों से होली खेलते हुए एक-दूजे को गले मिलकर बधाइयां दे रहे हैं और लोग दोपहर में जुमे की नमाज भी अदा करेंगे.
संभल में होली और जुमे को लेकर कैसी तैयारियां
संभल, उत्तर प्रदेश: होली उत्सव पर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, “आज यहां पर विभिन्न जुलूस निकाले जाएंगे. 2.30 बजे से पहले शहर के तमाम इलाकों में होली खेली जाएगी… 2.30 बजे के बाद सभी लोग जुम्मे की नमाज भी अदा करेंगे…”
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत की कलाकृति बनाई दी होली की बधाई
ओडिशा: होली के अवसर पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर रेत से शानदार कलाकृति बनाई.
#WATCH | Odisha: Sand artist Sudarsan Pattnaik makes a sand sculpture at Puri beach, on the occasion of #Holi (13/03) pic.twitter.com/Maow2W5Twv
— ANI (@ANI) March 14, 2025
“हम युद्ध विराम पर सहमत हैं, लेकिन…”: पुतिन ने यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने के प्रयासों के लिए ट्रंप और पीएम मोदी का जताया आभार
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध विराम पर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने संघर्ष को कम करने के प्रयासों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, पीएम मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति सहित विश्व नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है.
देशभर में होली का त्योहार आज
आज देशभर में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग एक-दूसरे को गले लगाकर होली की बधाइयां दे रहे हैं और रंग से होली खेल रहे हैं. देश के अलग-अलग शहरों में लोग अपने-अपने तरीके से होली खेल रहे हैं.