Kota News: कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र से एक हैरान-परेशान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां के ऊपर से धारदार हथियार से हमला कर दिया है. बेटे के इस हमले में उसकी मां बुरी तरह से घायल हो गई है. इसके बाद उन्हें उचित उपचार के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बेटे ने अपनी ही मां को किया घायल
पूरा मामला कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के बालिता रोड़ के आसपास का है. यहां के एक स्थानीय निवासी महिला पर उसके ही कलयुगी बेटे ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई. इसके बाद महिला को घायल अवस्था में ही एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
मानसिक रूप से कमजोर है लड़का
इस पूरे मामले पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस का कहना है की पीड़िता के बेटे ने लिखित में शिकायत दी थी, कि उसकी मां प्रकाशी बाई घर पर थी. इसी दौरान बड़े बेटे ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.
बताया गया है कि प्रकाशी बाई का बेटा मानसिक रूप से कमजोर है. वह आए दिन झगड़ता रहता है. कल रात को भी किसी बात को लेकर मां से झगड़ा कर रहा था. इसी दौरान अचानक से उसने धारदार हथियार से हमला कर प्रकाशी बाई को घायल कर दिया फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan Crime: पहले छात्रा को पिलाई शराब, फिर 5 दोस्तों ने बारी-बारी से किया….
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!