

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रारंभिक सूचना के अनुसार, ‘निट्टा जेलेटिन कारखाने’ के एक कर्मचारी की मौत हुई है जो उत्तर भारत का रहनेवाला था। पुलिस ने बताया कि यह घटना रात करीब पौने नौ बजे हुए।
कोच्चि के कक्कानाड में मंगलवार रात एक जिलेटिन फैक्ट्री की भट्टी में हुए संदिग्ध धमाके में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार, ‘निट्टा जेलेटिन कारखाने’ के एक कर्मचारी की मौत हुई है जो उत्तर भारत का रहनेवाला था।
पुलिस ने बताया कि यह घटना रात करीब पौने नौ बजे हुए।
पुलिस ने पीटीआई-से कहा, कम से कम चार लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें से एक की हालत गंभीर है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़