
करौली जिले के नव नियुक्त पुलिस मित्रों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण करौली कलेक्ट्रेट स्थित सूचना केंद्र टाउन हॉल में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में पुलिस मित्रों से अपराध नियंत्रण में सहयोग करने, पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जन जागरुकता अभियानों को आगे बढ़ाने में मदद करने और शांति कायम करने के लिए पुलिस सहयोगी बनने की अपील की।
इस दौरान नव नियुक्त 200 पुलिस मित्रों को टीम मित्राय और गोलोक परमार्थ संस्था द्वारा 200 टी-शर्ट का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, टीम मित्राय के डॉक्टर विनीत शर्मा, रश्मि शर्मा, एएसपी गुमनाराम, एडवोकेट नवल शर्मा और टीम सदस्य बबलू शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने पुलिस मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस मित्र शांति कायम करने और अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस मित्र आमजन में पुलिस का चेहरा हैं। उन्होंने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जन जागरुकता अभियान हेलमेट लगाओ जान बचाओ, ऑपरेशन फ्लश आउट, ऑपरेशन साइबर शील्ड जैसे अभियानों के प्रचार प्रसार तथा उन्हें सफल बनाने में पुलिस मित्रों से सहयोग की अपील की। एडवोकेट नवल शर्मा ने कहा कि टीम मित्राय हमेशा जनकल्याण की भावना से कार्य करती है। जो अच्छा काम है, सभी संस्था और आमजन को भी इसी प्रकार जनकल्याण के कार्य करने चाहिए।
गौरतलब है कि टीम मित्राय द्वारा करौली में पूर्व में जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र और कंबल वितरण सहित कई कार्य किए जा चुके हैं। उनका कहना है कि इसकी शुरुआत जयपुर से हुई उसके बाद पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिलों में कई तरह के समाजसेवक जैसे कार्यों को किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि गरीब तबके के जो लोग हैं, उनको हर संभव तक मदद की जाएगी। इस अवसर पर ललित शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी, महेंद्र शर्मा, डीएसपी अनुज शुभम सहित अन्य मौजूद रहे।