आंशिक रद्द रहेंगी ट्रेन। – फोटो : istock
विस्तार
अंबाला मंडल के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसान आंदोलन जारी रहने के कारण बाड़मेर-ऋषिकेश और शालीमार एक्सप्रेस ट्रेनें अब 19 मई तक आंशिक रद्द रहेंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल पर किसान आंदोलन के कारण जोधपुर से गुजरने वाली दो ट्रेनें 19 मई तक आंशिक रद्द रहेंगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन 14888/14887, बाड़मेर-ऋषिकेश बाड़मेर एक्सप्रेस जो आवागमन में 17, 18 व 19 मई को प्रस्थान करेगी, वो भठिंडा से ऋषिकेश स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन 14661/14662, बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस जो आवागमन में 17,18 व 19 मई को प्रस्थान करेगी, वो दिल्ली से जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।