नई दिल्ली:
JKPSC MO Recruitment 2023: जम्मू एंड कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के 300 से ज्यादा पदों को भरने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन विभाग के लिए की जाएंगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है. जेकेपीएससी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 16 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. JKPSC MO Recruitment 2023: आवेदन का लिंक
यह भी पढ़ें
रिक्तियों का विवरण
जेकेपीएससी एमओ भर्ती 2023 के जरिए मेडिकल ऑफिसर के कुल 378 पदों को भरा जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 1983 से 1 जनवरी 2003 के बीच होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में जम्मू और कश्मीर के मूल निवासियों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोग लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 1000 रुपये शुल्क का भुगतना करना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से करना होगा.
JEE Main 2023: जेईई मेन की तारीखें रीवाइज्ड, जानिए जेईई की लेटेस्ट अपडेट
JKPSC MO Recruitment 2023: ऐसे भरे फॉर्म
1. जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं.
2.रिक्रूटमेंट टैब के तहत जॉब्स/ऑनलाइन एप्लिकेशन पर क्लिक करें.
3.अब मेडिकल ऑफिसर के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
4.आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
5.अंत में फॉर्म सबमिट करें और एक प्रिंटआउट लें.