Last Updated:
JEE IIT Success Story: अगर कुछ करने का जज्बा और जुनून हो, तो किसी भी काम में सफलता मिल ही जाती है. ऐसे ही कहानी एक शख्स की है, जो जेईई की परीक्षा में टॉपर रहे हैं. अब वह IIT Bombay से पढ़ाई करके ये काम कर रहे ह…और पढ़ें

JEE Story: आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करके अब यह काम कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
- JEE एडवांस्ड की परीक्षा में इस शख्स ने टॉप 1 रैंक हासिल की हैं.
- IIT बॉम्बे से बीटेक करने के बाद यहां काम कर रहे हैं.
- सैमसंग में रिसर्च इंटर्न के तौर पर भी काम कर चुके हैं.
JEE Success Story: अगर कुछ करने की चाहत हो और उसी दिशा में काम किया जाए, तो सफलता जरूर मिलती है. फिर चाहे दुनिया की कोई भी कठिन परीक्षा ही क्यों न हो? उसे भी पास कर लिया जाता है. ऐसी ही कहानी एक शख्स की है, जिन्होंने मेहनत, आत्मविश्वास के बल पर जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में टॉप 1 रैंक हासिल की हैं. इसके साथ ही उन्होंने जेईई मेन की परीक्षा में भी टॉप 18वीं रैंक प्राप्त की थी. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम कार्तिकेय गुप्ता (Kartikey Gupta) है.
जेईई में हासिल की टॉप 1 रैंक
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में टॉप 1 रैंक लाने वाले कार्तिकेय गुप्ता मूल रूप से महाराष्ट्र के चंद्रपुर क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. कार्तिकेय ने मुंबई के अल्फा जूनियर कॉलेज ऑफ़ साइंस से कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी की हैं. उन्होंने जेईई एडवांस्ड 2019 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल किया है. इसके अलावा उन्होंने जेईई मेन 2019 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर करके ऑल इंडिया रैंक-18 प्राप्त किया था और महाराष्ट्र राज्य में दूसरे स्थान पर रहे थे.
आईआईटी बॉम्बे से किया बीटेक
कार्तिकेय ने जेईई एडवांस्ड में नंबर 1 रैंक हासिल करने के बाद उन्होंने आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में बीटेक में दाखिला लिया. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह एआईआर-1 हासिल करेंगे. उनका मानना था कि डाउट को दूर किए बिना उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया. वह डाउट को दूर किए बिना सो नहीं पाते थे, क्योंकि शिक्षक हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहते थे. उन्हें 6-7 घंटे की सेल्फ-स्टडी ने उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाई. इसके साथ ही, साप्ताहिक टेस्ट ने उन्हें सेल्फ असेसमेंट और सुधार करने में मदद की.
इन्हें मानते हैं अपना आदर्श
कार्तिकेय ने INPHO, INCHO, INAO और INJSO जैसी प्रतियोगिताओं में भी सफलता हासिल की है. उनके पिता चंद्रेश गुप्ता पेपर इंडस्ट्री में जनरल मैनेजर हैं, जबकि उनकी मां पूनम गुप्ता गृहिणी हैं. उनके बड़े भाई भी मुंबई में भारतीय विद्या भवन सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से सीएस ब्रांच में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की हैं. वह महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को अपना आदर्श बताते हैं. श्रीनिवास रामानुजन उनके लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.
आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करके कर रहे हैं ये काम
IIT Bombay से बीटेक की पढ़ाई करने के बाद कार्तिकेय ने इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑस्ट्रिया में रिसर्च इंटर्न के तौर पर काम किया है. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार इसके बाद उन्होंने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में रिसर्च इंटर्न के तौर पर काम किया है. फिलहाल अभी वह गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें…
GATE 2025 आंसर की gate2025.iitr.ac.in पर आज, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड
NTPC में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा, बढ़िया है मंथली सैलरी
All India
February 26, 2025, 11:32 IST
और पढ़ें