फारूक और उमर अब्दुल्ला दोनों जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर विमान में उड़ान के दौरान अपने पिता के साथ ली गई तस्वीर पोस्ट की।
नेशनल कॉन्फ्रेन्स (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला उमरा करने के लिए सऊदी अरब रवाना हो गए हैं। उमरा को हज का ही छोटा रूप माना जाता है।
फारूक और उमर अब्दुल्ला दोनों जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर विमान में उड़ान के दौरान अपने पिता के साथ ली गई तस्वीर पोस्ट की।
उमर ने पोस्ट किया, ‘‘या अल्लाह, मैं उमरा करने का इरादा रखता हूं इसलिए इसे मेरे लिए आसान बनाएं और यह मुझसे स्वीकार करें।’’
दोनों नेकां नेता ‘एहराम’ में दिखे। हज और उमरा करते समय मुस्लिम जायरीन बिना सिले हुए कपड़े पहनते हैं जिन्हें ‘एहराम’ कहा जाता है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़