Jaipur News: रविवार की शाम प्रतापनगर की एनआरआई कॉलोनी में मौजूद तमाम बाशिंदों के लिए झूमकर थिरकने की रही. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीत ब्रदर्स की जोड़ी और खुशबू ग्रेवाल के हाई पिच सॉन्ग्स की बीट पर दर्शक जमकर झूमे और कंसर्ट को फुल एंजॉय किया. जयपुर के मशहूर ”एनआरआई क्लब-21” के आवेदकों के लिए राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा आयोजित इस म्यूजिकल कंसर्ट में क्लब के सदस्य और मेहमानों ने परिवार सहित शिरकत की और गाला डिनर के साथ कलाकारों से फरमाइश पर गाने भी सुने.
- मीत ब्रदर्स ने बांधा समां, म्यूजिकल नाइट में जमकर झूमे जयपुराइट्स
- हजारों की तादात में दर्शकों ने उठाया म्यूजिकल कंसर्ट का लुत्फ
- प्रतापनगर की एनआरआई कॉलोनी के वाशिंदे थिरके
- सिंगर मीत ब्रदर्स की जोड़ी और खुशबू ग्रेवाल के सॉन्ग्स की बीट पर झूमे
- NRI क्लब-21 के आवेदकों के लिए आवासन मण्डल की ओर से आयोजन
- प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीना, आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने की शिरकत
इससे पहले मंडल क्लब के सदस्यों के मनोरंजन के लिए एनआरआई क्लब और राजस्थान पोलो क्लब के बीच दिलचस्प पोलो मैच भी करवा चुका है। आवासन मंडल आयुक्त और एनआरआई क्लब-21 के अध्यक्ष पवन अरोड़ा ने कहा कि आने वाले समय में क्लब में लगातार ऐसे एंटरटेनिंग कार्यक्रम होते रहेंगे. उन्होंने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर विकसित होने वाले क्लब हाउस में 25 कमरे बनाए जाएंगे, जहां स्पॉर्टस सुविधाओं के साथ फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, ओपन गार्डन, ऑल वेदर स्विमिंग पूल और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें- CM अशोक गहलोत से बेहद इंप्रेस हैं Pali के कपड़ा व्यापारी, इस तरह बांधे तारीफों के पुल
अरोड़ा ने बताया कि जयपुर की प्रतिष्ठित NRI कॉलोनी में अंतरराष्ट्रीय और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एनआरआई क्लब-21 के प्रति लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। मंडल को अब तक मेंबरशिप के पेटे 25 करोड़ से ज्यादा रुपए प्राप्त भी हुए हैं. कोई भी व्यक्ति एसोसिएट मेंबर के लिए 4 लाख और कॉरपोरेट मेंबर के लिए 6 लाख रुपए देकर मेंबरशिप के लिए आवेदन कर सकता है. कार्यक्रम में नगरीय विकास के प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा भी मौजूद रहे.