प्रेस वार्ता करते गजेंद्र सिंह शेखावत। – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के बाद जश्न मनाने वालों पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सजा पर रोक को निर्दोष मानकर जश्न मनाना लोकतंत्र का अपमान है।
सोमवार को संसद भवन में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल की गई है। यह स्पीकर साहब का परमाधिकार था। उन्होंने तय नियमों के अनुरूप जब सजा मिली थी, तब सदस्यता समाप्त की थी। आज क्योंकि सजा पर रोक लगा दी गई है, सजा समाप्त नहीं हुई है, केवल रोक लगाई है, फिर भी स्पीकर ने विशाल हृदय दिखाते हुए राहुल गांधी की सदस्यता को वापस बहाल किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं इसको इस परिपेक्ष्य से देखता हूं कि एक व्यक्ति जिस को सजा मिली हो, उच्च कोर्ट ने सजा को वापस उचित माना हो। उसकी सजा पर कुछ दिन के लिए रोक लग जाए। उस रोक लगने मात्र से उसको निर्दोष मानते हुए उसके ऊपर जश्न मनाना यह लोकतंत्र का भी अपमान है और दुर्भाग्यपूर्ण भी है।